उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राज्य रानी हादसा: दुर्घटना के पीछे आतंकी साजिश का भी शक

रेल प्रशासन की लापरवाही इसकी एक वजह हो सकती है या फिर दूसरी तरफ आतंकियों के लिए एक अच्छा मौका! रेल पटरियों पर इससे पहले कई आतंकी साजिशें देखने-सुनने को मिलती रही हैं।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

रामपुर। रेल हादसे ने दुर्घटना पर बड़ी साजिश का शक भी गहरा दिया है। आखिर राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बों का पटरी से उतर जाना महल एक दुर्घटना से बढ़कर भी तो हो सकता है। ये शक बरेली जोन के आईजी विजय प्रकाश की तरफ से जाहिर किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले से वेल्डिंग की हुई पटरी चटकने से ये हादसा हो सकता है।

<strong>Read more: बड़ी खबर: AADHAR लिंक कराएं और मात्र 3 घंटे में पाएं EPF का पैसा</strong>Read more: बड़ी खबर: AADHAR लिंक कराएं और मात्र 3 घंटे में पाएं EPF का पैसा

रामपुर: राज्यरानी एक्सप्रेस की दुर्घटना पर IG का बड़ा सवाल, क्या पहले से ही रखा था मौत को ढक कर!

रेल प्रशासन की लापरवाही इसकी एक वजह हो सकती है या फिर दूसरी तरफ आतंकियों के लिए एक अच्छा मौका! रेल पटरियों पर इससे पहले कई आतंकी साजिशें देखने-सुनने को मिलती रही हैं। ऐसे में बरेली जोन के आईजी विजय प्रकाश का ये बयान मामले को जांच के दूरसे सिरे पर भी लेकर जाने वाला है। जिस तरह से बीते दिनों में रेल हादसे हुए हैं पटरियों की दुश्वारियों से लेकर प्रशासन की कामचोरी तक सब कुछ सामने आया है।

रामपुर: राज्यरानी एक्सप्रेस की दुर्घटना पर IG का बड़ा सवाल, क्या पहले से ही रखा था मौत को ढक कर!
रामपुर: राज्यरानी एक्सप्रेस की दुर्घटना पर IG का बड़ा सवाल, क्या पहले से ही रखा था मौत को ढक कर!

कानपुर के पुखरायां में हुए रेल हादसे के बाद बिहार में ISI एजेंट का पकड़ा जाना, वहीं दूरंतो एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश का खुलासा होना इस दुर्घटना की जांच को इस तरफ भी जरूर मोड़ेगा! फीस प्लेट कमजोर कर या पैंडल क्लिप गायब कर बड़ी आसानी से उग्रवादी ऐसी घटनाओं को अंजाम देते आए हैं। ऐसे में राज्यराजी भी कहीं इस साजिश का तो शिकार नहीं हुई ये देखने वाली बात हैं! बता दें की ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी, इस मार्ग में हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई ये सभी ऐसे क्षेत्र हैं जहां कि पटरियां ISI के पकड़े गए एजेंट का निशाना संभावित की गई थीं।

रामपुर: राज्यरानी एक्सप्रेस की दुर्घटना पर IG का बड़ा सवाल, क्या पहले से ही रखा था मौत को ढक कर!

वहीं नेताओं का भी इस हादसे में घायलों से मिलने का दौर शुरू हो चुका है। यूपी के पूर्व मंत्री मौ. आजम खा भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। हादसे में घायल हुए लोगों का हाल जानने डीआईजी, मुरादाबाद कमिश्नर भी पहुंच चुके हैं। घायलों की सूची भी आंशिक रूप तैयार की जा रही है जिन्हें 25,000 रुपए का मुआवजा देने की तैयारी है। बता दें कि घायलों की संख्या में धीरे ही सही लेकिन बढ़ोत्तरी हो रही है, जिस तरह से 8 डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं संभवता घायलों की संख्या में अभी इजाफा देखने को मिल सकता है। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है, रेस्क्यू टीम द्वारा लोगों की हर तरह से मदद की जा रही है।

<strong>Read more: योगीराज: कांस्टेबल की हत्या करने वाले को पुलिस करा रही है शॉपिंग, तस्वीरें हुईं वायरल</strong>Read more: योगीराज: कांस्टेबल की हत्या करने वाले को पुलिस करा रही है शॉपिंग, तस्वीरें हुईं वायरल

Comments
English summary
On Rampur Rajyarani Express train accident IG bareilly Zone rise Big Question on rail track security
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X