उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश यादव के साथ तल्खी के बीच ओम प्रकाश राजभर कल ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला, जानिए

Google Oneindia News

लखनऊ, 14 जुलाई : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (SP) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। चुनाव के नतीजे आने के बाद यूपी में सुभासपा को 6 सीटों पर कामयाबी मिली थी। लेकिन तीन महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव के बाद से स्थितियां काफी बदल चुकी हैं। अब राजभर और अखिलेश के बीच पिछले कुछ दिनों से जुबानी जंग चल रही है। इस वाकयुद्ध का अंजाम क्या होगा ये तो समय ही बताएगा लेकिन ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं और इस दौरान अखिलेश के साथ गठबंधन को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

ओम प्रकाश राजभर कल प्रेस कांफ्रेंस करके रखेंगे अपना पक्ष

ओम प्रकाश राजभर कल प्रेस कांफ्रेंस करके रखेंगे अपना पक्ष

जानकारी के अनुसार एसबीएसपी के चीफ ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को सुबह प्रेस कांफ्रेंस कर अपना पक्ष रखेंगे। हालांकि एसबीएसपी के अनुसार उनकी यह प्रेस कांफ्रेंस 12 जुलाई को ही होनी थी लेकिन मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव के निधन की वजह से यह कार्यक्रम टाला गया है। राजभर बुधवार को मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मिलने भी गए थे। राजभर की पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि वह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बातचीत के बाद ही इस मुद्दे पर आगे कोई फैसला लेगी।

सपा के साथ गठबंधन को लेकर कर सकते हैं कोई बड़ा ऐलान

सपा के साथ गठबंधन को लेकर कर सकते हैं कोई बड़ा ऐलान

राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो ओम प्रकाश राजभर की प्रेस कांफ्रेंस से बड़ा ऐलान हो सकता है। वह अखिलेश यादव के साथ रहेंगे या अलग होंगे इस बात का भी ऐलान कर सकते हैं। कुल मिलाकर सबकी निगाहें ओम प्रकाश राजभर के अगले कदम पर टिकी हुई हैं। दरअसल विधानसभा चुनाव में मिली हार और उसके बाद यूपी में दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के बाद अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर के बीच तल्खी अचानक ही बढ़ गई है। हालांकि सपा के साथ गठबंधन तोड़ने का फैसला लेना राजभर के लिए इतना आसान नहीं होगा।

राष्ट्रपति चुनाव में किसका समर्थन करेंगे राजभर ?

राष्ट्रपति चुनाव में किसका समर्थन करेंगे राजभर ?

ओम प्रकाश राजभर राजनीति के चतुर खिलाड़ी माने जाते हैं। इसलिए उनके रुख में समय समय पर बदलाव देखने को मिलता है। कुछ दिनों पहले ही राजभर अचानक सीएम योग आदित्यनाथ के आवास पर पहुंच गए थे। मौका था एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात करने का। सीएम आवास में राजभर की मौजूदगी ने यूपी के सियासी हलकों में तूफान खड़ा कर दिया था। कहा जाने लगा कि राजभर ने अलग होने का फैसला कर लिया है। हालांकि डिनर से वापस लौटने के बाद राजभर ने केवल इतना कहा था कि वो द्रौपदी मुर्मू से मिलने गए थे। उन्होंने उनको वोट देने का कोई कमिटमेंट नहीं किया है।

अखिलेश के सक्रिय न होने की वजह से नाराज हैं राजभर

अखिलेश के सक्रिय न होने की वजह से नाराज हैं राजभर

ओम प्रकाश राजभर और अखिलेश यादव की पार्टी ने तीन महीने पहले ही एक साथ मिलकर यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ा था। चुनाव में हार के बाद यूपी में सपा की सरकार नहीं बनी। सरकार बनने के कुछ ही समय बाद बाद राजभर ने अखिलेश के उपर बयानबाजी शुरू कर दी। पहले उन्होंने कहा कि अखिलेश को यदि चुनाव जीतना है तो उन्हें एसी कमरे से बाहर निकलना होगा। हालांकि राजभर के इस बयान पर अखिलेश ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद यूपी की दो लोकसभा सीटों आजमगढ़ और रामपुर में उपचुनाव हुआ जिसमें बीजेपी ने बाजी मार ली। इसके बाद राजभर ने अखिलेश पर चौतरफा हमला बोल दिया। राजभर ने अखिलेश पर आरोप लगाया कि एक राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष होते हुए भी वह चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करने नहीं निकले। जब कमांडर ही गायब था तो सेना का तो यह हाल होना ही था।

मायावती से क्यों मिलना चाहते हैं ओम प्रकाश राजभर

मायावती से क्यों मिलना चाहते हैं ओम प्रकाश राजभर

दरअसल अखिलेश के यादव के साथ चल रही तल्खी के बीच राजभर ने बसपा की चीफ मायावती से मिलने का समय मांगा है। हालांकि मायावती ने राजभर को समय नहीं दिया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में राजभर की मुलाकात मायावती से हो सकती है। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो ओम प्रकाश राजभर दो तरफा चल रहा हैं एक तरफ वह अखिलेश के साथ रहेंगे या नहीं इस बात को लेकर भ्रम की स्थिति बनाए हुए हैं दूसरी ओर मायावती से उनकी नजदीकी किसी दूसरे खेल की तरफ इशारा कर रही है।

यह भी पढ़ें-88,000 ऋषियों की तपस्थली 'नैमिष धाम' के विकास और ब्रांडिंग की पूरी तैयारी, जानिए योगी का एक्शन प्लानयह भी पढ़ें-88,000 ऋषियों की तपस्थली 'नैमिष धाम' के विकास और ब्रांडिंग की पूरी तैयारी, जानिए योगी का एक्शन प्लान

Comments
English summary
Om Prakash Rajbhar may take a big decision tomorrow amidst tussle with Akhilesh Yadav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X