उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुंभ जाने की जरूरत नहीं, रेडियो में सुन सकेंगे वहां का लाइव नजारा, ऐसे करें ट्यून

Google Oneindia News

इलाहाबाद। प्रयाग में लगने वाले कुंभ की खूबसूरत छटा और यहां संगम की रेती पर पहले अध्यात्म की आभा को अब आप रेडियो पर भी सुन सकेंगे। गंगा यमुना पर हिलोर मारती श्रद्धा और आस्था की डुबकी को आप रेडियो पर भी महसूस कर सकेंगे। क्योंकि आल इंडिया रेडियो एक नया चैनल लेकर आ रहा है। जो आपको 2019 में लगने वाले कुंभ की हर अपडेट से रूबरू कराएगा। आप चैनल पर कुंभ मेले की लाइव कमेंट्री भी सुन सकेंगे। साथ ही गीता, रामायण पर आधारित आध्यात्मिक कार्यक्रम के अलावा संतों का इंटरव्यू भी यहां पर प्रसारित होगा। इसके अलावा भूले-भटके लोगों की जानकारी भी ऑल इंडिया रेडियो से प्रसारित होगी। तो इस बार आप जहां भी रहेंगे कुंभ की अपडेट से आप बिना इंटरनेट टीवी के भी रूबरू हो सकेंगे।

ऑल इंडिया रेडियो पर सुन सकेंगे कुंभ का आंखो देखा हाल, इस तरह करें ट्यून

103.1 मेगाहर्ट्ज पर करें ट्यून
ऑल इंडिया रेडियो के सहायक निदेशक कार्यक्रम प्रमुख, मंजुल किशोर वर्मा के अनुसार इस रेडियो चैनल का नाम कुंभवाणी होगा और इसे 103.1 मेगाहर्ट्ज पर ट्यून किया जा सकेगा। चैनल पर हर दिन 15 घंटे का प्रसारण होगा। जो सुबह 5.15 बजे से शुरू होकर रात्रि 10.15 बजे तक जारी रहेगा।

फिलहाल प्रयाग में लगने वाला इस बार का कुंभ बेहद ही वैभवशाली होगा। क्योंकि राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार इस कुंभ मेले को लेकर पूरी तरह से अपना ध्यान लगाए हुए हैं। इस वर्ष पूरी दुनिया से सैलानियों के साथ विश्व मीडिया का जमावड़ा प्रयागराज में होगा। ऐसे में भारत की ख्याति आध्यात्मिक गुरु के रूप में पूरे विश्व में फैले ऐसे प्रयास किया जा रहा है। यह तय है कि देश के हर हिस्से में किसी ना किसी माध्यम से लोगो तक कुंभ मेले की भव्यता का बखान पहुंचाया जाना है। ऐसे में यह रेडियो चैनल उसी कड़ी का बडा हिस्सा माना जा रहा है।

ऑल इंडिया रेडियो पर सुन सकेंगे कुंभ का आंखो देखा हाल, इस तरह करें ट्यून

खास कार्यक्रम
ऑल इंडिया रेडियो के कुंभवाणी चैनल पर 'अमृत वर्षा' नाम का एक विशेष कार्यक्रम प्रसारित होगा। जिसमें कुंभ मेला मे आने वाले संतों के साक्षात्कार प्रसारित होंगे। जबकि स्पेशल कार्यक्रम में श्रीमद् भागवत गीता, रामायण पर आधारित धार्मिक कार्यक्रम का प्रसारण होगा। जबकि इस कड़ी के अन्तर्गत प्रयाग के उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व क्रांतिकारियों के बारे में बताया जाएगा जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था।

44 एपिसोड का कार्यक्रम
ऑल इंडिया रेडियो के कुंभवाणी चैनल की कार्य योजना के अनुसार चैनल पर 45 एपिसोड प्रसारित किए जाने हैं। इसका प्रसारण 10 जनवरी 2019 से प्रारंभ होगा और 5 मार्च 2019 तक इसका प्रसारण किया जाएगा । यानी कुंभ मेले की शुरुआत से लेकर अंत तक रेडियो पर हर दिन का व्याख्यान उपलब्ध होगा । रेडियो के श्रोता इसे रेडियो फ्रीक्वेंसी 103.1 मेगाहर्ट्ज पर ट्यून कर सुन सकेंगे।

Comments
English summary
now you can hear kumbh updates on all india radio allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X