उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी के जेलों में कैदी करेंगे गौ सेवा, सरकार ने जारी किया फंड

By Nuruddin
Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जेलों में अब गौपालन किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए दो करोड़ रूपये का फंड जारी कर दिया है। गौसेवा आयोग के मानकों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जुलाई 2017 में कारगार विभाग से जेलों के चयन की रिपोर्ट मांगी थी। जेलों में गौशाला खोलने की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है। मंत्री जयप्रकाश जैकी के मुताबिक इस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

now prisoners will run gaushala in up jail

प्रदेश की योगी सरकार के इस फैसले के बाद 12 जिलों की जेलों में गौशाला बनाई जाएंगी। कारगार विभाग की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में मेरठ, गोरखपुर, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, बलरामपुर, गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद, कन्नौज, आगरा, बाराबंकी, सीतापुर और रायबरेली के जेलों का चयन किया गया है, जिनमें गौपालन किया जाएगा। कारगार राज्यमंत्री जयप्रकाश जैकी ने बताया कि गौशाला खोलने के लिए 12 जेलों को चयनित किया गया है।

यह भी पढ़ें- अपने ही अस्पताल में नर्स को नहीं मिला बेड, तड़प-तड़पकर हुई मौत, हंगामा

सरकार का मानना है कि जेलों में खाली पड़ी ज़मीन का इस कदम से उपयोग हो जाएगा और कैदियों को भी रोजगार मिलेगा। गौशालाएं खोलने का प्रस्ताव गौ-सेवा आयोग ने पहले पीएसी से किया था लेकिन सांप्रदायिक ठप्पा लगने की आशंका में पीएसी मुख्यालय ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। इसके बाद आयोग ने राज्य पुलिस और जेल प्रशासन के पास प्रस्ताव भेजा गया। जेल प्रशासन ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि इससे दोहरे लाभ हैं, पहला तो दूध शुद्ध मिलेगा दूसरा गाय के गोबर की मदद से ऑर्गेनिक सब्जियों को उगाया जा सकेगा जिसका लाभ कैदियों को मिलेगा।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ के सरकार में आते ही प्रदेश में गौ हत्या पर रोक लगा दी गई थी। साथ ही अवैध बूचड़खानों को भी बंद कर दिया गया था, जिससे प्रदेश में आवारा गायों की संख्या काफी बढ़ गई थी। वहीं खुले में घूम रही गायें किसानों और आम जन के लिए मुसीबत बन गई थी। जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने गौवंश की संरक्षन और उनको उपयोगी बनाने के लिए इस फैसले पर मुहर लगाया है।

यह भी पढें- मंत्री ने लगाई गुहार यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को ही दी जाएं नौकरियां

Comments
English summary
now prisoners will run gaushala in up jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X