उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बरेली के ATM से निकलने लगे 'भारतीय मनोरंजन बैंक' के नोट

Google Oneindia News

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में यूनाइटेड बैंक के एटीएम से चूरन वाले नोट निकलने लगे। एक के बाद एक कई ग्राहकों के 500 के नोट चूरन वाले निकले तो खलबली मच गई। एटीएम पर कोई गार्ड भी नहीं था। अब ग्राहकों ये नोट बैंक को वापस करने की प्रक्रिया में उलझ गए हैं। लेकिन सवाल यह उठाता है कि आखिर बैंक के एटीएम में ये नोट आए कहां से?

एटीएम से निकले नकली नोट

एटीएम से निकले नकली नोट


बरेली में यूनाइटेड बैंक का एटीएम सुभाष नगर खन्ना बिलिंडग के पास लगा हुआ है। रविवार शाम को सुभाष नगर के ही अवनीश पाठक ने बैंक से एक हजार रुपये निकाले। मशीन से 500-500 के दो नोट निकले। इनमें से एक नोट पर में धारक को 500 कूपन अदा करने का वचन देता हूं लिखा हुआ था। इस पर पीके की मोहर के साथ-साथ चूरन लेवल भी लिखा हुआ था नकली नोट देखकर हड़कंप मच गया। इसके बाद एक और व्यक्ति ने 1200 रुपये निकाले। इनमें 500 का एक नोट नकली निकला। शांति विहार के युवक ने 4500 रुपये निकाले तो इनमें भी 500 का एक नोट नकली निकला।

अब लोगों के सामने नोट बदलने की समस्या

अब लोगों के सामने नोट बदलने की समस्या

बता दें कि एटीएम पर कोई भी गार्ड ना होने के कारण खाताधारक काफी देर तक परेशान रहे। पीड़ित ग्राहकों की मानें तो बैंक में जाकर इसकी शिकायत करेंगे। साथ ही अपने नोट भी बदलेंगे। उन्होंने एटीएम से नकली नोट निकलने का वीडियो भी बना लिया है। बताया जा रहा है कि दिन में कुछ और खाता धारकों के भी नकली नोट निकले हैं।

आउटसोर्सिंग एजेंसी पर कराएंगे रिपोर्ट

आउटसोर्सिंग एजेंसी पर कराएंगे रिपोर्ट

वहीं, यूनाइटेड बैंक के सुभाष नगर स्थित एटीएम में कैश भरवाने की जिम्मेदारी बैंक की चौकी चौराहा ब्रांच की है। ब्रांच मैनेजर बच्चन शॉ ने बताया कि यह एजेंसी से ही गड़बड़ी हुई है। हम लोग डिमांड आने के बाद एक-एक नोट चेक करने के बाद एजेंसी के कर्मचारियों को देते हैं। उसके बाद यदि नकली नोट निकल रहे हैं तो इसमें सीधे तौर पर एजेंसी ही जिम्मेदार है।

Comments
English summary
Notes from Indian Entertainment Bank which came out from ATM
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X