उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बीच-बचाव करने गई मां को बेरहमी से पीटा, बेटा आया तो सीने में उतार दी गोली

Google Oneindia News

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गजिया मोहल्ले में बुधवार की दोपहर दो पक्षों के विवाद में बीच बचाव के लिए गई वृद्धा की एक पक्ष ने पिटाई कर दी। वृद्धा की पिटाई से आक्रोशित उसका पुत्र टेंपो चालक मकबूल पिटाई करने वाले के घर गया तो मकबूल को भी गोली मार दी। परिजन मकबूल को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

छेड़खानी को लेकर हुआ था विवाद

छेड़खानी को लेकर हुआ था विवाद

क्षेत्र निवासी गुलाम वारिस उर्फ बन्नन कुछ दिन पहले पांच लोगों के खिलाफ थाने में पत्नी से छेड़खानी करने की तहरीर दी थी। विंध्याचल कोतवाली पुलिस मामले की जांच के लिए बबलू के घर पूछताछ करने गई थी। पुलिस के घर आने पर बबलू नाराजगी जताने बन्नन के घर पहुंचा। बन्नन ने चाकू मारकर बबलू को घायल कर दिया। मारपीट होता देख 60 वर्षीय खैरुन्निशा बीच-बचाव करने गई तो बन्नन ने उन्हें भी लाठी से मारकर घायल कर दिया।

घर के अंदर मारपीट में मारी गोली

घर के अंदर मारपीट में मारी गोली

खैरुन्निशा का पुत्र मकबूल टेंपो चालक है। उसे जब मां की पिटाई की सूचना मिली तो वह बन्नन के घर पहुंचा। बन्नन घर के आगे का दरवाजा बंद किया था तो मकबूल पीछे के रास्ते दीवार फांद कर उसके घर के अंदर पूछने गया कि उसकी मां को क्यों मारा। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया और बन्नन ने तमंचे से मकबूल के सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मकबूल का भतीजा 17 वर्षीय वसीम वहां पहुंचा तो बन्नन ने उसे भी दौड़ा लिया। वसीम किसी तरह से वहां भागा।

 पांच भाईयों में चौथे नंबर पर था मकबूल

पांच भाईयों में चौथे नंबर पर था मकबूल

गोली लगने से मृत मकबुल पांच भाईयों में चौथे नंबर पर था। सबसे बड़े भाई इकबाल का निधन हो चुका है। उसके बाद निहाल, शफीक, मकबुल और अफजाल है। इसमें मकबुल टेंपो चालक था। मकबूल का डेढ़ वर्ष का एक पुत्र भी है। मकबूल की गोली मारकर हत्या करने वाला गुलाम वारिस उर्फ बन्नन मौका मिलने ही अपनी पत्नी और तीन बच्चो के साथ फरार हो गया। घर पर सिर्फ उसकी मां है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- सरसों का खेत देखकर गाड़ी से उतर गईं हेमा मालिनी, खूब देर तक ली सेल्फीये भी पढ़ें- सरसों का खेत देखकर गाड़ी से उतर गईं हेमा मालिनी, खूब देर तक ली सेल्फी

Comments
English summary
neighbour murdered a man and also beaten his mother in Mirzapur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X