उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खुशखबरी: यूपी के युवाओं को अगले साल मिलेंगी 2 लाख नौकरियां, इन पदों के लिए करें आवेदन

Google Oneindia News

इलाहाबाद। नया साल यानी 2019 युवाओं के नौकरी से संबंधित खुशखबरी है। अगले साल में कई बड़ी भर्तियों के रिजल्ट जारी होंगे और 2 लाख से अधिक की संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी मिल जाएगी। इन नौकरियों में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व स्वास्थ्य विभाग की भर्तियां प्रमुख तौर पर शामिल है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की 3 पीसीएस भर्तियों के रिजल्ट इसी साल जारी होने हैं। जबकि समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी का भी रिजल्ट 2019 में जारी होगा। 2019 में ही ग्राम विकास अधिकारी व लेखपाल भर्ती की भी प्रक्रिया पूरी होगी और 5000 पद इसी तरह भरे जाएंगे।

नए साल पर 2 लाख युवाओं को नौकरी

नए साल पर 2 लाख युवाओं को नौकरी

इसी क्रम में युवा विकास दल अधिकारी के भी 2000 पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा। जबकि शिक्षा विभाग में एलटी ग्रेड टीचर व 68500 सहायक अध्यापक भर्ती भी पूरी की जानी है। इसके अलावा पुलिस डिपार्टमेंट में दरोगा व सिपाहियों की भर्ती भी इसी वर्ष पूरी की जानी है। ऐसे में यह हाल युवाओं के लिए बेहद शानदार होने वाला है और 200000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल जाएगी।

इन भर्तियों के आएंगे रिजल्ट
1- पीसीएस-2016 के तहत 633 पद, पीसीएस-2017 के तहत 677 पदों, पीसीएस-2018 के तहत 831 पदों पर भर्ती होनी है। यानी 2100 से अधिक पद पीसीएस के हैं। इन सभी के रिजल्ट 2019 में जारी होने की संभावना है ।

2 - वहीं, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 10000 पदों पर होने वाली भर्ती का रिजल्ट भी नये साल में जारी होगा। जिनमें - अवर अभियंता के 1500 पद, कनिष्ठ सहायक 4000 पद, कंप्यूटर सहायक - 126 पद, विधान भवन रक्षक 60 पद, विधान भवन अग्नि रक्षक 44 पद, राजस्व लेखपाल के 5000 पद शामिल है। इनका भी रिजल्ट 2019 में जारी होना प्रस्तावित है।

इन विभागों में निकलेगी बंपर नौकरियां

इन विभागों में निकलेगी बंपर नौकरियां

3 - यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ग के 694 पदों के लिए शुरू की गई व्यायाम प्रशिक्षक व विकास दल अधिकारी भर्ती का रिजल्ट भी नये वर्ष में जारी होगा।

4 - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती में कुल 700 पद है। जिनका रिजल्ट 2019 में आयेगा।

5 -यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अवर अभियंता (जेई) के 1477 पदों के लिए शुरू की गई भर्ती का रिजल्ट भी 2019 में आयेगा।

6 - पुलिस डिपार्टमेंट में 5419 पदों वाली भर्ती। जिसमे जेल वार्डन, फायरमैन और हॉर्स राइडर के पद हैं। इसका भी रिजल्ट 2019 में आयेगा।

7 -उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल डिपार्टमेंट में 2437 पद पर भर्ती शुरू की है। जिसमे मेडिकल ऑफिसर, वीटिंग ऑफिसर, डायरेक्टर रिजर्वेशन आदि पदों का रिजल्ट जारी होगा।

टीचर, शिक्षक, पुलिस आदि क्षेत्र में निकलेगी वैकेंसी

टीचर, शिक्षक, पुलिस आदि क्षेत्र में निकलेगी वैकेंसी

8 - उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की 80 पदों वाली समीक्षा अधिकारी भर्ती का रिजल्ट भी आयेगा।

9 -इलाहाबाद हाईकोर्ट की 205 पदों वाली आईटी स्टाफ भर्ती का फाइनल रिजल्ट नए साल पर ही जारी होगा।

10 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की 10768 पद वाली सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) भर्ती का रिजल्ट भी 2019 में आयेगा।

11 स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 2390 पदो की भर्ती भी नये साल पर फाइनल होगी।

12 - पुलिस डिपार्टमेंट में 3307 दरोगा भर्ती का भी फाइनल रिजल्ट 2019 में ही जारी होगा।

13 - टीईटी परीक्षा के बाद 68500 सहायक अध्यापक भर्ती शुरू होगी और इसमें भी लगभग 40 से 50000 युवाओं को नौकरी मिलेगी इसका भी रिजल्ट 2019 में ही जारी होगा।

14 - उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 51216 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 2019 में ही पूरी होगी जबकि 34000 पदों की पुरानी भर्ती का भी रिजल्ट नए साल ही जारी होगा।

Comments
English summary
near two lakh youth will get government jobs in up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X