उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिंदू देवता की आपत्तिजनक कपड़ों में फोटो पोस्‍ट करने को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर FIR दर्ज

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

मुजफ्फरनगर। बॉलीवुड ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई और सलमान खान के दोस्‍त के खिलाफ यूपी के मुजफ्फरनगर में रविवार को एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के सिलसिले में एफआईआर दर्ज हुई है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्य भरत कुमार का आरोप है कि अयाजुद्दीन ने एक हिंदू देवता की आपत्तिजनक कपड़ों में फेसबुक पर तस्वीर पोस्ट की। वहीं, अयाजुद्दीन ने आरोपों को नकारते हुए कहा है कि विवादित फेसबुक पोस्ट का उन्होंने विरोध किया था लेकिन उल्टे उन्हीं पर एफआईआर दर्ज की गई है। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना पुलिस थाने में अयाजुद्दीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (दंगा भड़काने की मंशा से किसी का अपमान करना) और आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

क्‍या कहना है अयाजुद्दीन सिद्दीकी का

क्‍या कहना है अयाजुद्दीन सिद्दीकी का

मामले को लेकर अयाजुद्दीन ने कहा कि एक शख्स ने भगवान शिव की अपमानजनक तस्वीर पोस्ट की थी। मैंने इस पर विरोध जताते हुए लिखा कि आपको इस तरह की पोस्ट शेयर नहीं करनी चाहिए जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इसके बावजूद मेरे खिलाफ केस दर्ज हो गया। आरोपों की जांच होनी चाहिए।

नवाजुद्दीन के परिवार का विवादों से है पुराना नाता

नवाजुद्दीन के परिवार का विवादों से है पुराना नाता

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उसका परिवार पहले से ही विवादों में रहा है। नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आफरीन ने उन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। इस मामले ने भी जमकर तूल पकड़ा था।
इस घटना से इस परिवार की खूब किरकिरी हुई। कस्बे में दो साल पहले नवाजुद्दीन द्वारा रामलीला में मारीच का रोल मांगने को लेकर भी शिव सेना ने आंदोलन की धमकी दी थी, इसके बाद उन्होंने मारीच का रोल अदा करने से मना कर दिया था। शिव सैनिकों ने आरोप लगाया था कि भाई की पत्नी के साथ मारपीट करने वाले व दूसरे समुदाय के युवक का मारीच का रोल करना गलत होगा।

क्‍या कहना है पुलिए अधिकारी का

मुजफ्फरनगर में उप पुलिस अधीक्षक हरिराम यादव का कहना है कि अयाजुद्दीन का मकसद हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने उस आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ और उसकी निंदा करते हुए ही अपनी बात लिखी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा करते वक्त उन्होंने उस तस्वीर को कॉपी पेस्ट कर लिया था, इस वजह से हिंदू युवा वाहिनी के लोगों में गुस्सा है और अयाजुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।' वहीं शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि हिंदुओं का अपमान करना आसान नहीं है और ऐसा करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना के निवासी हैं, लेकिन फिलहाल वह मुंबई में रहते हैं, जबकि उनका पूरा परिवार अभी भी बुढ़ाना में ही रहता है।

ये भी पढ़ें- लेडी IAS अफसर से सीनियर अधिकारी ने कहा- नई दुल्हन की तरह सब समझाना पड़ेगा, फेसबुक पर बयां की शोषण की पूरी कहानीये भी पढ़ें- लेडी IAS अफसर से सीनियर अधिकारी ने कहा- नई दुल्हन की तरह सब समझाना पड़ेगा, फेसबुक पर बयां की शोषण की पूरी कहानी

Comments
English summary
Ayazuddin Siddiqui, the brother of Bollywood star Nawazuddin Siddiqui, has been booked by police in Uttar Pradesh for allegedly offending religious sentiments on social media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X