उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फ्रांस से दिया वीडियो कॉलिंग पर ट्रिपल तलाक, लौटकर जिस्मानी संबंधों के लिए किया मजबूर

Google Oneindia News

मुजफ्फरनगर। जिले के थाना शहर कोतवाली इलाके सुजडू गांव में एक महिला को उसके शौहर ने विदेश से मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग से पहले ट्रिपल तलाक दिया, फिर जबरन जिस्मानी संबंध बना एक मौलवी और अपने भाई से उसका हलाला कराने का दवाब बनाया।

तीन बेटियों के पिता हैं इदरीस

तीन बेटियों के पिता हैं इदरीस

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई कराने की बात कही है। शिकायत में नुसरत जंहा नाम की युवती ने बताया कि मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के सुजडू गांव में उसके पिता इदरीस ने 7 दिसंबर 2017 को उसका निकाह मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा निवासी महबूब खान से कराया था। इदरीस मजदूर हैं और निकाह से पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।

वह तीन बेटियों ​के पिता हैं और नुसरत जंहा को रुखसत के समय ज्यादा दान-दहेज़ नहीं दे पाए थे। ऐसे में नुसरत को उसके पति व अन्य ससुराली जनों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। निकाह के एक महीने बाद ही शौहर महबूब खान काम के सिलसिले में कतर चला गया। फिर कुछ दिनों बाद क़तर से फ़्रांस चला गया।

ट्रिपल तलाक के बाद भी किया देहशोषण

ट्रिपल तलाक के बाद भी किया देहशोषण

महबूब खान की अनुपस्थिति में नुसरत को ससुराली जनों ने पीटा। इसकी शिकायत नुसरत ने फोन पर महबूब खान को दी तो उसने बजाए उसका पक्ष लेने के लिए नुसरत को ही डांटा। इसके बाद 25 जुलाई 2018 को महबूब खान ने फ़्रांस से वीडियो कॉलिंग की। वीडियो कॉलिंग पर उसने नुसरत को तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलते हुए ट्रिपल तलाक दे दिया।

25 जुलाई को ट्रिपल तलाक कहने के बाद 9 अगस्त 2018 को महबूब खान फ़्रांस से वापस भारत आया। उसने मुजफ्फरनगर में नुसरत से ही जबरदस्ती जिस्मानी संबंध बनाए। वह गर्भवती हो गयी तो वापस उसे वापस पाने की चाह में मुज़फ्फरनगर के बिलासपुर मदरसा ले गया।

बिलासपुर मदरसा में मौलवी ने महबूब खान को हलाला के लिए कहा। जहां उसको फ़तवा भी दे दिया। इसके बाद महबूब खान ने नुसरत को अपने सगे भाई के साथ हलाला करने के लिए फोर्स किया। नुसरत के मना करने पर उसे पीटा। किसी तरह नुसरत जान बचाकर वहां से भागी और अपने घर आ गई। उसने अपने अब्बा को अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

महबूब ने इस तरह ​इज्जत से खेला

महबूब ने इस तरह ​इज्जत से खेला

पीड़िता नुसरत ने कहा, ''मुझे उस जुर्म की सजा दी जा रही है, जो मैंने किया ही नहीं। क्योंकि ना ही तो मैंने अपने पति को तलाक़ दिया और ना ही पति द्वारा तलाक़ देने के बाद उससे संबंध बनाने में मर्जी थी। महबूब ने जबरन संबंध बनाए।''

बकौल नुसरत, ''वो इंसाफ चाहती है। जो जुल्म उस पर उसके शौहर व ससुराल वालों ने ढहाए, उन्हें इसकी सजा मिले। वह गर्भवती हो चुकी है और अब उस दोराहे पर खड़ी है जहां न तो वो उस शौहर की हो सकती है और न ही अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को पिता का नाम दे सकती है।''

नुसरत की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार कहते हैं कि अभी तक पीड़िता की शिकायत उनतक नहीं पहुंची थी। मामला संज्ञान में लिया गया है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपिंतों पर कानूनी कार्यवाही भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:- यूपी: 4 साल से जेल में बंद बदमाश ने छूटते ही फिल्मी स्टाइल में डाला डाका

Comments
English summary
muzaffarnagar man give triple talaq from france via video calling
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X