उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुस्लिम संगठन का एलान- निदा की चोटी काटने वाले को मिलेगा 11,786 रुपए का इनाम

Google Oneindia News

बरेली। बरेली का चर्चित निदा खान प्रकरण अब बहुत आगे तक बढ़ गया है। देश भर की निगाहें अब इस प्रकरण पर टिकी हुई हैं। ताजा मामला कुछ ऐसा है जो सभ्य समाज को सोचने के लिए मजबूर कर देगा। एक मुस्लिम संगठन ने निदा के खिलाफ बड़ा एलान किया है।

muslim organization announces reward to anybody who stones and tonsures two Triple-Talaq victims

तीन तलाक और हलाला के मुद्दों पर पीड़ित महिलाओं के हक की आवाज बनी निदा खान और फ़रहत नक़वी कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं। दरगाह आला हजरत से निदा के खिलाफ फतवा जारी होने के बाद अब एक और तालीबानी फरमान जारी हुआ है। ऑल इंडिया फैजान-ए-मदीना कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोईन सिद्दकी नूरी की तरफ से दोनों महिलाओं की चोटी काटने वाले और पत्थर मार कर देश से बाहर करने वाले को 11,786 रुपए इनाम की घोषणा की गई है।

निदा ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ऑल इंडिया फैजान-ए-मदीना काउंसिल की तरफ से बरेली शहर की तमाम मस्जिदों में पर्चे बंटवा दिए जिसमें लिखा गया था कि यह दोनों महिलाएं इस्लाम से खारिज हैं, देश द्रोही हैं, इन दोनों को तीन दिन का समय दिया जाता है अगर इन महिलाओं ने देश नहीं छोड़ा तो इन दोनों की चोटियाँ काट कर पत्थर मार-मार कर देश से बाहर निकाल दिया जाएगा और ऐसा करने वाले किसी भी व्यक्ति को 11 हजार 786 रुपए बतौर इनाम दिया जाएगा।

इसके अलावा मोइन सिद्दकी ने दोनों महिलाओं के चरित्र पर भी गंदी टिप्पणी की है. वहीं इस एलान की सूचना लगते ही दोनों ही महिलाओं की नींद उड़ गई है और इस शर्मनाक हरकत के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाने की भी बात कही है। निदा खान ने मामले की शिकायत पुलिस से भी की है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

Comments
English summary
muslim organization announces reward to anybody who stones and tonsures two Triple-Talaq victims
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X