उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी के मदरसों में योगी सरकार के ड्रेस कोड के फैसले के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरू

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के तमाम मदरसो में बच्चों के लिए ड्रेस कोड लागू करने के योगी सरकार के फैसले का मुस्लिम धर्मगुरुओं ने विरोध किया है। मुस्लिम धर्मगुरू सुफियान निजामी का कहना है कि देशभर के स्कूलों और कॉलेज में ड्रेस कोड का फैसला संस्थान की मैनेजिंग कमेटी करती है, ऐसे में मदरसों के साथ यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है, आखिर क्यों मदरसे के भीतर ड्रेस कोड का फैसला सरकार लेगी। गौरतलब है कि योगी सरकार मदरसों में कुर्ता पायजामा की जगह पैंट-शर्ट पहनने का नियम लागू करने की तैयारी कर रही है।

cleric

आपको बता दें कि योगी सरकार प्रदेश के मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी कर रही है। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मदरसों में ड्रेस कोड लागू होने से मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे दुनिया के साथ कदम मिला पाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मदरसों के बच्चों को हम मुख्यधारा में लाने के लिए पहले ही एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कर चुके हैं और अब ड्रेस कोड लागू होने के बाद बच्चों का आत्मविश्वास और भी बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें- मदरसों की वजह से फैलते हैं धार्मिक फसाद, खुलेआम चलाएं जाते हैं इस्लामिक मूवमेंट: वसीम रिजवी

मोहसिन रजा ने कहा कि इस फैसले के पीछे हमारा मकसद है कि ड्रेस कोड के जरिए समाज और देश को मुख्यधारा से जोड़ा जाए। इससे पहले प्रदेश के मदरसों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया था, जिसके बाद सरकार अब मदरसों में ड्रेस कोड लागू करना चाहती है। मोहसिन रजा का कहना है कि धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ एनसीईआरटी के लिए हम लोगों ने करिकुलम लागू कर दिया है तो जाहिर सी बात है कि हम उनके अंदर और आत्मविश्वास पैदा करना चाहते हैं जो उनको ड्रेस कोड से मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनके लिए शिक्षा में दो चीजें हैं, कि धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ वो सामाजिक शिक्षा भी लें।

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का बड़ा फैसला, यूपी के मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की पूरी तैयारी

Comments
English summary
Muslim cleric oppose the Yogi government to impose dress code in Madarsa.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X