उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चुनावी माहौल के बीच बिजनौर में हत्या से पसरा तनाव, दो समुदायों के बीच तनातनी

पुलिस के मुताबिक, हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हमलावरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि पेंदा गांव में पिछले साल एक समुदाय के तीन लोगों की हत्या की वजह से तनाव फैल गया था।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

बिजनौर। उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच बिजनौर जिले के एक गांव में एक शख्स की हत्या से सनसनी फैल गई है। इसे दो समुदायों के बीच रंजिश का मामला बताया जा रहा है जिससे इलाके में तनाव फैल गया है। घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है। मरने वाले शख्स की पहचान विशाल के रूप में हुई है जबकि उसके पिता संजय को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चुनावी माहौल के बीच बिजनौर में हत्या से पसरा तनाव, दो समुदायों के बीच तनातनी

हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
शुरुआती जांच में पता चला है कि विशाल अपने पिता संजय के साथ खेत पर गया था। इसी दौरान उन पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमलावरों ने विशाल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावरों ने विशाल के पिता संजय पर धारदार हथियार से हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। READ ALSO: पश्चिमी यूपी में जो जीता वही बनेगा UP चुनाव का सिकंदर

एक साल पहले हुई थी रंजिश
पुलिस के मुताबिक, हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हमलावरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि पेंदा गांव में पिछले साल एक समुदाय के तीन लोगों की हत्या की वजह से तनाव फैल गया था। उस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। उनमें से एक आरोपी बीजेपी का नेता है। उसकी पत्नी इस बार विधानसभा चुनाव में बिजनौर सदर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार है। READ ALSO: वोट डालकर निकले अमर सिंह का दर्द छलका, अखिलेश पर किया वार

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
हत्या की खबर मिलते ही इलाके में तनाव भड़का और बड़ी संख्या में लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नजीबाबाद मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दूसरे समुदाय के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इलाके में तनाव और अफवाहों को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। एसपी अजय साहनी ने कहा कि फिलहाल हालात काबू में हैं।

Comments
English summary
Murder in bijnore creates communal tension police on high alert.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X