उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिसाल: अपना घर बेचकर राजेश देवी ने बनवाई गांव की सड़क

Google Oneindia News

नोएडा। भले ही प्रदेश में विकास कार्यों के तमाम दावे किये जा रहे हो लेकिन आज भी कई जगह लोगों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला। यहां जिला प्रशासन की उदासीनता से परेशान होकर एक महिला ने खुद ही कंकरीट की सड़क बनवा दी। महिला ने गांव की सड़क बनवाने के लिए अपने घर का एक हिस्सा भी बेच दिया।

250 मीटर लंब रास्ते पर कंक्रीट की सड़क बनवाई

250 मीटर लंब रास्ते पर कंक्रीट की सड़क बनवाई

55 साल की राजेश देवी ने करीब 250 मीटर लंबे रास्ते पर कंक्रीट की सड़क बनवाई दी। इसके लिए राजेश देवी को अपने मकान का एक हिस्सा बेचना पड़ा। महिला ने बताया कि जिला प्रशासन और नेताओं की उदासीनता के चलते यह निर्णय लिया। बता दें कि राजेश देवी दादरी क्षेत्र के गांव दादोपुर खटाना गांव की रहने वाली है।

गड्ढों भरे रास्ते पर चलते समय गिरकर हुई थी चोटिल

गड्ढों भरे रास्ते पर चलते समय गिरकर हुई थी चोटिल

राजेश देवी के पति ओमवीर और बेटा सुधीर मजदूरी करते हैं। बेटे सुधीर की भी शादी हो चुकी है और उसके तीन बेटे हैं। ये सभी गांव में बने अपने एक मंजिला मकान में रहते हैं। राजेश देवी की मानें तो एक दिन गड्ढों से भरे रास्ते पर चलते समय वह गिर कर चोटिल हो गई। रास्ते को बनवाने की कई बार मांग की गई लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद राजेश देवी ने खुद ही सड़क को बनाने का बीड़ा उठाया।

कई बार सड़क बनवाने के लिए उठाई थी आवाज

कई बार सड़क बनवाने के लिए उठाई थी आवाज

महिला राजेश देवी का कहना है कि स्थानीय अथॉरिटी ने भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। आरोप लगाते हुए कहा कि वहां अधिकारियों का रवैया अमीर और गरीब के प्रति अलग-अलग है। बताया किे गांव के लोगों ने और उन्होंने ब्लॉक मीटिंग्स में भी गांव में रास्तों के खराब होने का मसला उठाया, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।

भतीजे को बेची घर का हिस्सा

भतीजे को बेची घर का हिस्सा

आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के जो अमीर लोगों के घरों की ओर रास्ते जाते हैं उन्हें जरूर ठीक करा दिया गया। राजेश देवी कहती हैं कि उन्होंने अपने घर का एक हिस्सा अपने भतीजे को बेच दिया है। करीब एक लाख रूपये जुटाकर टूटे रास्ते को खुद बनवाने का फैसला किया है। ऐसा मैं इसलिए कर रही हूं कि मुझे जो कष्ट हुआ वह किसी दूसरे को न हो।

English summary
motivational story woman sold a part of her house to make the village road
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X