उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नक्सलियों पर सवा-शेर मोहम्मद, देखिए दुआ करती मां संग उनके गांव की तस्वीरें

बुलंदशहर के रहने वाले शेर मोहम्मद रायपुर के अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इधर बुलंदशहर में मां मौला से लाल के सलामती की दुआ मांग रही है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

बुलंदशहर। देश का बहादुर बेटा शेर मोहम्मद बुलंदशहर का रहने वाला है। सुकमा के नक्सली हमले में घायल हुआ ये शेर सीआरपीएफ में तैनात है जिस पर पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के नक्सलियों ने हमला किया। शेर मोहम्मद ने जांबाजी के साथ नक्सलियों का मुकाबला किया और पांच नक्सलियों को मार गिराया। यहां तक की शेर मोहम्मद ने अपने कई साथियों की भी जान बचाई। बता दें कि इस वक्त उनका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है।

<strong>Read more: HC: यमुना एक्सप्रेस-वे जमीन अधिग्रहण रद्द, दो महीने में मुआवजा देने या जमीन वापस करने का आदेश</strong>Read more: HC: यमुना एक्सप्रेस-वे जमीन अधिग्रहण रद्द, दो महीने में मुआवजा देने या जमीन वापस करने का आदेश

बुलंदशहर के शेर के लिए पूरा गांव मांगा रहा है दुआ

बुलंदशहर के शेर के लिए पूरा गांव मांगा रहा है दुआ

बुलंदशहर के गांव आसिफाबाद चांदपुरा निवासी शेर मोहम्मद छत्तीसगढ़ में पिछले चार सालों से तैनात है और कई बार नक्सलियों से लोहा ले चुके हैं। बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन ने बेस कैंप पर धावा बोल दिया। बेस कैंप के पास चिंतलनार और दोरनापल स्टेट हाईवे बन रहा है। इसकी सुरक्षा के लिए सुबह बटालियन की दो कंपनी रवाना हुई थी। दोपहर 12 बजे के बाद जब जवान खाना खाने के लिए बैठे तो नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में 25 जवान शहीद हो गए और 8 जवान घायल भी हो गए। जिसमें 4 जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सलियों के हमले में घायल हुए बुलंदशहर के रहने वाले शेर मोहम्मद रायपुर के अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इधर बुलंदशहर में मां मौला से लाल के सलामती की दुआ मांग रही है। मां की इस तड़प के साथ शेर मोहम्मद के गांव के सभी लोग शामिल हैं। सभी की जुबां पर बस यही दुआ है कि शेर मोहम्मद जल्द से स्वस्थ होकर उनके बीच आएं।

पिता के बाद चाचा और भाई भी कर रहे हैं देश सेवा

पिता के बाद चाचा और भाई भी कर रहे हैं देश सेवा

शेर मोहम्मद की बहादुरी की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है। घायल होने के बाद वो नक्सिलयों से लोहा लेते रहे और उन्होंने अपने कई साथियों को भी बचाया। नक्सलियों के हमले में घायल हुए शेर मोहम्मद देश सेवा में अकेल नहीं हैं, शेर मोहम्मद के परिवार में तीन लोग देश सेवा में हैं। बता दें कि शेर मोहम्मद के पिता नूर मौहम्मद भी राजपुताना बटालियान में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं। चाचा अब्दुल सलाम भी देश के फौजी हैं और देश सेवा कर रहे हैं। यही नहीं शेर मोहम्मद का भाई मुबारक अली आरटीओ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है।

बेटे पर है मां को गर्व, कहा 5 नक्सलियों को मार गिराया

बेटे पर है मां को गर्व, कहा 5 नक्सलियों को मार गिराया

शेर मोहम्मद की मां फरीनाबीबी ने बताया कि उन्हें आज अपने बेटे पर सबसे ज्यादा गर्व है। शेर मोहम्मद अपनी धरती मां को बचाने के लिए नक्सलियों से भिड़ गया और पांच नक्सलियों को धूल चटा दी। फरीनाबीबी बताती हैं की उनके बेटे शेर मोहम्मद ने पांच नक्सलियों को मार गिरया और अपने घायल साथियों को बचाने के लिए खुद भी घायल हो गया, उन्हें अपने बेटे पर नाज है।

शेर मोहम्मद को लगी 5 गोलियां

शेर मोहम्मद को लगी 5 गोलियां

फरीनाबीबी बताती है कि उन्हें टीवी पर न्यूज से पता चला था कि नक्सलियों ने हमला कर दिया जिसमें उनका बेटा शेर मोहम्मद घायल हो गया। उसके बाद शेर मोहम्मद की खबर लेने के लिए बटालिया में फोन किया तो उन्होंने बताया कि रामपुर के एक अस्पताल में शेर मोहम्मद भर्ती है और उसे 5 गोलियां लगी हैं।

पोते को भी भेजना चाहती है फौज में

पोते को भी भेजना चाहती है फौज में

फरीनाबीबी की मानें तो देश सेवा करते-करते ही शेर के पति भी शहीद हुए थे। एक बेटा दिल्ली में आरटीओ के पद पर इंस्पेक्टर है तो दूसरा शेर मोहम्मद 74वीं बटालियन में सिपाही है। अब वो अपने पौते को भी देश सेवा के लिए फौज में शामिल कराना चाहती है।

<strong>Read more: सुकमा में नक्सलियों की गोलीबारी में शहीद हुए बिहार के ये 6 वीर सपूत</strong>Read more: सुकमा में नक्सलियों की गोलीबारी में शहीद हुए बिहार के ये 6 वीर सपूत

Comments
English summary
Mother Prayer for injured CRPF Sher Mohammad in Sukma maoist attack
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X