उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंचायत का तुगलकी फरमान, गांववालों के सामने दो युवकों पर बरसाए गए कोड़े

Google Oneindia News

मुरादाबाद। जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक पंचायत के दौरान दो युवकों पर जमकर कोड़े बरसाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि पुलिस के सामने वीडियो आने के बाद अभी भी पंचायत करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सिर्फ एक एनसीआर दर्ज कर ली गई है। जिससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहा हैं।

moradabad on the order of khap panchayat two people beaten very badly

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ही मोबीन व हजरत की अशफाक के खिलाफ रंजिश थी। अशफाक दो दिन बाद किसी काम से मोबीन के गांव गया था। वहां मोबीन व हजरत ने उसे घेर कर पीट लिया। जिसके बाद उसने घर लौट कर जानकारी अपने पिता को दी। इसके बाद आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाते उन्होंने मानपुर पुलिस चौकी में शिकायत भी की। किसी तरह इस बात की भनक लगते ही मोबीन व उसके परिजन सुलह के प्रयास में जुट गए। जिस पर उन्होंने रायपुर समदा के लोगों से बातचीत की। यही नहीं आपसी रिश्तेदारी का भी हवाला दिया गया।

शनिवार को इस मसले को लेकर रायपुर समदा में पंचायत बुलाई गई। जिसमें दोनों पक्षों के लोग और ग्रामीण भी शामिल हुए। पंचायत ने एकाएक तुगलकी फरमान जारी किया और कहा कि पिटाई का बदला पिटाई से लिया जायेगा। जिसके बाद मोबिन और हजरत पर कोड़े बरसाने का फरमान जारी हुआ। इसके बाद कोड़ा न मिलने पर बेल्ट अशफाक के पिता मुजफ्फर के हाथ में देकर मारने के लिए कहा गया। इसके बाद मुजफ्फर ने दोनों युवकों पर बेल्टें चलाईं। इसी दौरान किसी ने इस पंचायत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

चौंकाने वाली बात ये है कि ये वीडियो भगतपुर पुलिस के पास भी पहुंच गया है। जिसमें पंचायत करने वाले फिर उसके बाद कानून अपने हाथ में लेने वाले भी साफ़ दिख रहे हैं। तब भी कोई एक्शन अभी तक नहीं लिया। फ़िलहाल जो जानकारी दी गई है उसमें भगतपुर पुलिस ने मोबीन के पिता जबर खान की तहरीर पर मारपीट व गाली-गलौज करने के आरोप में मुजफ्फर के खिलाफ एनसीआर दर्ज करते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया है जबकि इस तरह की तुगलकी फरमान वाली पंचायत को भारतीय कानून इजाजत नहीं देता, वो भी आज के दौर में। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में खाप पंचायतों पर भी बैन लगाने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके मुरादाबाद में सरेआम दो युवकों को बीच भीड़ पीटना या पिटवाना बेहद चौंकाने वाला विषय है।

<strong>मोहर्रम पर राजा भइया के पिता को भंडारा कराने की अनुमति ना मिलने से कुंडा में पसरा सन्नाटा </strong>मोहर्रम पर राजा भइया के पिता को भंडारा कराने की अनुमति ना मिलने से कुंडा में पसरा सन्नाटा

Comments
English summary
moradabad on the order of khap panchayat two people beaten very badly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X