उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ईद पर राजनीतिक जमीन तैयार करने मुरादाबाद पहुंचे अजहरुद्दीन ने अदा की नमाज

Google Oneindia News

मुरादाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजहरुद्दीन आज मुरादाबाद में ईद की नमाज अदा करते हुए दिखे। इस दौरान वो मीडिया से मुखातिब हुए। राजनीति में सेकेंड इनिंग पर पूछे गए सवाल पर अज़हर बोले कि वो फर्स्ट इनिंग में बिलीव करते हैं और वो इतना कहते हुए मुस्करा कर चल दिए। इसके पहले महागठबंधन पर किसी भाजपा नेता द्वारा किए गए कमेंट का जवाब देते हुए बोले, ये जरूरी नहीं कि सबकी बातों का जवाब दिया जाए। बता दें कि अजहरुद्दीन ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 2009 में मुरादाबाद से ही की थी और अब कयासे लग रही हैं कि वे 2019 का लोकसभा चुनाव यहां से कांग्रेस के टिकट पर लड़ सकते हैं।

Mohammad Azharuddin reached to moradabad celebrated EID in uttar pradesh

अजहरुद्दीन ने कहा कि हम पब्लिक के बीच में काम करते हैं। अगर मैं कहू कि मैं सौ रन बना सकता हूं, तो उनके लिए मुझे फील्ड में जाकर रन बनाने पड़ेंगे। केवल कहने से कुछ नहीं होता है। जहां तक बात मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की है तो वो अब हाई कमान के हाथ में है। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुरादाबाद से सांसद रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन देर रात मुरादाबाद पहुंचे थे और नमाज शुरू होने से आधे घण्टे पहले ही ईदगाह पहुंच गए थे। नमाज के बाद उन्होंने खुलकर लोगों गले मिला और सबको ईद की मुबारकबाद दी। लेकिन ये निश्चित तौर पर कहना ठीक होगा कि मो. अजहरुद्दीन अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए मुरादाबाद पहुंचे हैं और इनका प्रमाण उन्होंने ईदगाह में आम शहरियों के साथ नमाज पढ़ कर एक जुड़ाव का संदेश देकर किया है।

बता दें कि क्रिकेटर अजहरुद्दीन 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी माने जा रहे हैं। ईद पर मुरादाबाद में रहकर वह इसके संकेत देंगे। 2009 में यहां से जीत कर राजनीतिक सफर शुरू करने वाले अजहरुद्दीन ने 2014 में माधोपुर से चुनाव लड़ा था। वहां पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। ईद पर उनके मुरादाबाद में आने से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। यदि वह चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस और अजहरुद्दीन दोनों को संजीवनी मिलने की उम्मीद है।

ये भई पढ़ें -ईद पर मिठास घोलने में रहता हिंदुओं का 'हाथ' , किमामी सेवई के बिना अधूरा है त्योहारये भई पढ़ें -ईद पर मिठास घोलने में रहता हिंदुओं का 'हाथ' , किमामी सेवई के बिना अधूरा है त्योहार

Comments
English summary
Mohammad Azharuddin reached to moradabad celebrated EID in uttar pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X