उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अलीगढ़ में डीएम पहुंचे अस्पताल, वहां अचानक मिला जिन्ना की तीसरी पत्नी का रहस्य!

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की पत्नी का एक पत्र गांधी आई हास्पिटल में मिला है। जिन्ना की पत्नी का 1944 का पत्र मिला है जब उन्होंने गांधी आई हॉस्पिटल की विजिट की थी। विजिटर बुक में मोहम्मद अली जिन्ना की बेगम की जिक्र है, हलांकि पत्नी के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है। लेकिन नीचे लाल स्याही से वाइफ आफ मुहम्मद अली जिन्ना लिखा गया है।

डीएम करने गए थे अस्पताल का निरीक्षण

डीएम करने गए थे अस्पताल का निरीक्षण

दरअसल शनिवार को गांधी आई अस्पताल के ट्रस्ट के अध्यक्ष जिलाधिकारी चद्रभूषण सिंह ने निरीक्षण किया था। इस दौरान ट्रस्ट के सचिव की तरफ से प्रतिष्ठित आगंतुको की फाइल दिखाई गई। इन विशिष्ट लोगों में मुहम्मद अली जिन्ना की पत्नी का नाम भी शुमार है। फाइल में लगे लेटर को जिलाधिकारी को दिखाया गया। पत्र में अस्पताल की प्रशंसा की गई है। जिन्ना की पत्नी ने उर्दू में लिखा है कि डॉ मोहन लाल के आंख के अस्पताल को देख कर बड़ी प्रसन्नता हुई। इंसान के लिए आंख की रोशनी बड़ा उपहार है,और जिस तरह डा मोहन लाल आंख के इलाज में व्यस्त हैं , देश के लिए उनकी यह सेवा तारीफ के काबिल है। वे जनता की मदद कर रहे है, वे प्रोत्साहन के हकदार हैं। आखिरी में उन्होंने बेगम मुहम्मद अली लिख कर दिनांक डाल दी है।

जिन्ना की पत्नी आई थी, अस्पताल ने किया दावा

जिन्ना की पत्नी आई थी, अस्पताल ने किया दावा

अस्पताल के लोगों का दावा है कि 1944 में मुहम्मद अली जिन्ना की पत्नी आई थी। अस्पताल प्रबंधक से नाम पूछने पर वे नहीं बता पाए। हलांकि पुराने दस्तावेज देख कर बताने के लिए कहा। अस्पताल प्रबंधन ने जिन्ना की पत्नी का विजिट करने के दौरान लिखा गया पत्र करीने से संजो कर रखा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि सुभाष चंद्र बोस , राजेन्द्र प्रसाद व जवाहर लाल नेहरु के पत्र देख कर उनकी यादे ताजा कर रहा हूं, जिन्ना की पत्नी के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश की डिग्निटी यहां आई है,वे कही से भी हो , उन्होंने अस्पताल की तारीफ ही की है। उन्होंने कहा कि मैं इस ट्रस्ट का अध्यक्ष हूं तो गौरव महसूस कर रहा हूं। डीएम चंद्र भूषण ने कहा कि ये एक विरासत है, और इसको आगे बढ़ाने का काम करना है।

जिन्नी की तीसरी पत्नी कौन?

जिन्नी की तीसरी पत्नी कौन?

हलांकि जिन्ना की दो पत्नियों का जिक्र तो मिलता है , जिसमें पहली पत्नी इमीबाई जिन्ना है जिनका जन्म 1878 में हुआ और मौत 1893 में हो गई। वहीं रत्तनबाई जिन्ना जिनकी मौत 1929 में हो गई थी, और जिन्हें मपियम जिन्ना के नाम से भी जाना जाता है। बड़ा सवाल यह है कि 1944 में मुहम्मद अली जिन्ना की ये पत्नी कौन है, जो कि गांधी आई हास्पिटल में विजिट करने आई थी। इनका नाम क्या है? हलांकि अस्पताल की तारीफ में इन्होने बहुत कुछ कहा है लेकिन इस पत्र को संजों कर रखने वाले गांधी आई अस्पताल को भी इतिहास प्रसिद्ध व्यक्ति से जुड़े रहस्य को खोजना पड़ेगा।

सन् 1928 में इस अस्पताल की नींव डॉ मोहन लाल ने रखी थी। तब अस्पताल का नाम मोहन लाल आई अस्पताल था लेकिन गांधी जी से प्रेरित हो कर 1931 में अस्पताल का नाम गांधी आई अस्पताल रख दिया गया। यहां देश के प्रतिष्ठित लोगों ने भ्रमण किया है। नेता जी सुभाष चंद्र बोस,जवाहर लाल नेहर , गोविन्द बल्लभ पंत, विजय लक्ष्मी पंडित, जनरल के एम करियप्पा, डॉ राजेन्द्र प्रसाद , मोरार जी देसाई, चौधरी चरण सिंह, कल्याण सिंह आदि लोगों ने इस अस्पताल में अपने कदम रखे है।

<strong>ये भी पढ़ें: आजादी की लड़ाई लड़ने वाले जिन्ना महापुरुष थे और हमेशा रहेंगे: भाजपा सांसद</strong>ये भी पढ़ें: आजादी की लड़ाई लड़ने वाले जिन्ना महापुरुष थे और हमेशा रहेंगे: भाजपा सांसद

Comments
English summary
Mohammad Ali Jinnah third wife's letter in Eye hospital of Aligarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X