उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: रहस्यमयी बीमारी से इस जिले में 27 मौतें, मंत्री पहुंचे तो मिले ऐसे हालात

Google Oneindia News

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पिछले 10 दिनों में रहस्यमयी बुखार की चपेट में आने से 27 की मौत हो चुकी है। मौतों की खबर सुनने के बाद सरकार अब नींद से उठ चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और लोगों से अस्पताल में होने वाली समस्याओं के बारे में जाना। इस दौरान राजेश अग्रवाल ने अस्पताल के डॉक्टरों को लताड़ भी लगाई।

यूपी: रहस्यमयी बीमारी से इस जिले में 27 मौतें, मंत्री पहुंचे तो मिले ऐसे हालात

तहसील क्षेत्र में बुखार बेकाबू हो गया है। क्षेत्र में बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं के दावे दम तोड़ रहे हैं। लोग झोलाछापों के सहारे हैं। पिछले कई दिनों से बुखार के कारण बरेली के एक अस्पताल में इलाज करा रहे धर्मपुर के 55 वर्षीय रामौतार की गुरुवार को मौत हो गई। गांव में दर्जनों लोग बुखार से तप रहे हैं। इसके अलावा ग्राम सिकरोडा में प्रत्येक घर मे वायरल व मलेरिया का प्रकोप है। स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने के बाद भी आज तक किसी ने वहां की सुध नहीं ली।

हालात यह है कि सीएचसी मझगवां पर प्रत्येक दिन छह सात सौं बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सक इन्हीं को नहीं देख पा रहे हैं। ऐसे में गांव में कैम्प करना मुश्किल है। डा. वैभव राठौर ने बताया कि गुरुवार को ग्राम मण्डोरा में कैम्प लगाकर दवाइयां बांटी गईं थी।

राजेश अग्रवाल ने अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल में साफ सफाई के साथ व्यवस्था दुरस्त करने को कहा। राजेश अग्रवाल ने यह भी कहा कि मरीजों के इलाज में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर फंड की कमी है तो उसे पूरा किया जाएगा। राजेश अस्पताल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई वार्डों में घूमे और मरीजों से बातचीत कर डॉक्टर और अस्पताल का हाल जाना और यह भी पूछा की दवाएं समय से अस्पताल से मिलती है या फिर बाहर से खरीदी जाती है।

आपको बताते चलें कि बरेली की आंवला, मीरगंज, बहेड़ी तहसील के कई गांव वायरल बुखार की चपेट में हैं और कई लोगों की मरने की खबरे हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तक आंवला क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में 27 से ज्यादा लोगो की मरने की खबरे हैं। वहीं फरीदपुर में 22 और बहेड़ी से 6 लोगों की मरने की खबरे पहले ही मीडिया में सुर्खियां बन चुकी।

ये भी पढ़ें- इश्क के जुनून में प्रेमी पहुंचा प्रेमिका के घर, परिजनों ने फोड़ दी दोनों आंखें

ये भी पढ़ें- बदनामी के डर से प्रेमी जोड़े ने किया आत्महत्या, वीडियो हुआ वायरल

Comments
English summary
mistirious death happens in bareilly uttar pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X