उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झोपड़ी में लगी आग, 50 बकरियों सहित 13 वर्षीय किशोरी की जलकर मौत

Google Oneindia News

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के दांती गांव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। मड़हे में लगी आग को बुझाने में 50 बकरियों के साथ एक 13 वर्षीय किशोरी जिंदा जल गई जबकि कई अन्य बच्चों को बचा लिया गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आग लगने के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।

किशोरी का पिता करता है बकरी पालन

किशोरी का पिता करता है बकरी पालन

मड़िहान थाना क्षेत्र के दांती गांव निवासी सुभाष पाल बकरी पालन व खेती किसानी करके परिवार की आजीविका चलाता है। सुबह उसकी तेरह वर्षीय लड़की प्रीति मड़हे के पास सेम तोड़ने गई हुई थी। पास पड़ोस के बच्चों के पहुंचने पर वह उनके साथ खेलने लगी। बच्चे मड़हे में खेल रहे थे कि उसी दौरान पता नहीं कैसे मड़हे में आग लग गई और 50 बकरियों समेत 13 साल की बच्ची जलकर खाक हो गई।

अपनी बकरियों को बचाने के लिए बुझाने लगी आग

अपनी बकरियों को बचाने के लिए बुझाने लगी आग

मड़हे में आग लगी देख बच्चे शोर मचाने लगे। शोर मचाते हुए कुछ बच्चे भाग निकले जबकि प्रीति अपनी बकरियों को जलता देख आग बुझाने का प्रयास करने लगी। बच्चों के शोर मचाने पर परिजनों संग पास पड़ोस के लोग जब तक एकत्र होते और आग बुझाते तब तक मड़हे में लगी आग ने विकराल रूप घारण कर लिया। उसकी चपेट में आने से तेरह वर्षीय प्रीति और पचास बकरी जिंदा जल मरी।

जांच में जुटे अधिकारी

जांच में जुटे अधिकारी

किशोरी व 50 बकरियों के मौत के अलावा 20 झुलस गई हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष केके सिंह और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मड़हे में आग कैसे लगी इस संबंध में पता नहीं चल सका है।

<strong>ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत 33 लोगों पर जमीन फर्जीवाड़े में FIR दर्ज, बिहार में गरमाई राजनीति</strong>ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत 33 लोगों पर जमीन फर्जीवाड़े में FIR दर्ज, बिहार में गरमाई राजनीति

Comments
English summary
mirzapur 50 gots and 13 years old girl burned alive after fire caught into hut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X