उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तीन लड़को से घिरी थी नाबालिग, हिम्मत दिखा बचा ली अपनी अस्मत

By Nuruddin
Google Oneindia News

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में सरकार भले ही महिला सुरक्षा का दावा करती हो लेकिन आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण के अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां शौच के लिए जा रही एक 14 वर्षीय नाबालिग को 3 लड़कों ने आंखों में रुमाल बांधकर उठा लिया और खेतों के बीच ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की। पीड़िता ने एक लड़के के हाथ में जोर से दांत काट दिया जिसके बाद वह मौके से भागने व अपनी इज्ज़त बाचने में कामयाब रही। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद ललिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

minor girl save her life by showing courage

मामला बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र का है, जहां 23 जून को 14 वर्षीय नाबालिग शाम को खेत में शौच के लिए निकली थी। पीड़िता के मुताबिक पहले से घात लगाये वहां मौजूद तीनों आरोपियों ने नाबालिग को जबरन पकड़ लिया और आंखों में लाल रुमाल बांधकर उसे खेत में उठा ले गए जहां उन लोगो ने उसके साथ अश्लील हरकतें की। तीनों आरोपियों का नाम कल्लू, ननकू और आशीष बताया जा रहा है।

minor girl save her life by showing courage

नाबालिग ने अपनी अस्मत को खतरे में देख तीनो लड़को के आगे हिम्मत दिखाते हुए कल्लू के हाथ में दांत काट लिया जिससे तीनों घबरा गए और नाबालिग चंगुल से छूटकर भागने में कामयाब हो गई। जैसे-तैसे घर पहुच कर पीड़िता ने रोते हुए आपबीती परिजनों को सुनाई। पीड़िता ने परिजनों के साथ ललिया थाने जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही पीड़िता ने इसकी शिकायत जिलाधकारी बलरामपुर से भी करके न्याय की गुहार लगाई है। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ललिया प्रभारी को जांच के लिए कहा गया है, जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़े- सिपाही भर्ती परीक्षा: गलत आंसर-शीट हुई अपलोड, विभाग ने मांगी माफ़ी

Comments
English summary
minor girl save her life by showing courage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X