उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नहीं थम रहा सपा का विवाद, बोले शिवपाल- किसी को दिक्कत है तो मैं पद छोड़ सकता हूं

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी में अखिलेश और शिवपाल का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में विवादों का दौर कम नहीं हो रहा है।

shivpal

सरकार में कैबिनेट मंत्री और सपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी जिलाध्यक्षों की बैठक के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर किसी को दिक्कत है तो मैं पद छोड़ सकता हूं।

कभी IAS की फैक्ट्री थी ये यूनिवर्सिटी, अब मिट रही है साखकभी IAS की फैक्ट्री थी ये यूनिवर्सिटी, अब मिट रही है साख

मैं स्टाम्प पर लिख देने को हूं तैयार

उन्होंने कहा कि मैं स्टाम्प पर लिख कर देने को तैयार हूं कि बहुमत आने पर अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री होंगे।

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को बड़ी राहत, 28 नवंबर तक बढ़ी पैरोलसहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को बड़ी राहत, 28 नवंबर तक बढ़ी पैरोल

शिवपाल ने कहा कि सभी नेता सपा की रजत जयंती के कार्यक्रम को सफल बनाएं और मिशन 2017 के लिए जुट जाएं।

इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सुर में सुर मिलाया।

बेनी ने कहा

पार्टी के ही एमएलसी उदयवीर की चिट्ठी पर बेनी ने कहा कि इसका प्रचार चिट्ठी से नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि चिट्ठी पर अखिलेश की नाराजगी से मैं खुश हूं।

गौरतलब है कि एमएलसी उदयवीर ने मुलायम को लिखे एक पत्र में कहा था कि अखिलेश की सौतेली मां उनके खिलाफ कालाजादू कर रहीं हैं।

मंदिर में मुंडन के बाद कैसे लंदन पहुंच जाते हैं आपके बाल? पूरा क्या होता हैं आपके दान किए गए बालों कामंदिर में मुंडन के बाद कैसे लंदन पहुंच जाते हैं आपके बाल? पूरा क्या होता हैं आपके दान किए गए बालों का

वर्मा ने आगे कहा कि मुलायम ने बहुत मेहनत से पार्टी खड़ी की है, काफी मुसीबत झेली है पार्टी के लिए।

उन्होंने कहा कि चुनाव में अखिलेश ही सीएम पद का चेहरा होंगे। मैं मुलायम अखिलेश के साथ बैठकर मामला हल करूंगा।

इसलिए शुरू हुआ विवाद

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के सपा में विलय और मंत्री गायत्री प्रजापति की बर्खास्तगी के बाद उन्हें फिर से मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाने से शुरू हुआ विवाद अब तक चल रहा है।

पाक की कैद में पति, 33 साल से फोटो सामने रख करवाचौथ का व्रत रखती है पत्नीपाक की कैद में पति, 33 साल से फोटो सामने रख करवाचौथ का व्रत रखती है पत्नी

चाचा भतीजा एक दूसरे पर प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते रहते हैं।

Comments
English summary
Meeting of all district presidents and General secretaries of the Samajwadi party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X