उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हॉस्टल में बच्चियों को भूत बनकर डराती थी वार्डन! सामने आई दरोगा से दोस्ती की कहानी

Google Oneindia News

मेरठ। मेरठ के खरखौदा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने स्कूल की वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि स्कूल की वार्डन अपनी किसी मित्र के साथ मिलकर रोज़ाना रात में छात्राओं को भूत बनकर उन्हें डराती है और जब इसका विरोध किया जाता है तो उन्हें मारा पीटा जाता है। इस घटना से स्कूली छात्राओं में दहशत बनी हुई है। कई बार शिकायत भी की गई लेकिन मुँह खोलने पर छात्राओं को जान से मारने की धमकी दी जाती है। किसी तरह हिम्मत जुटाकर छात्राओं ने बीएसए और डीएम के नाम चिठ्ठियां लिख मामले से अवगत कराया और सुरक्षा की मांग की है। इसके बाद मंगलवार को छात्राओं ने स्कूल में वार्डन का जमकर घेराव किया और हंगामा किया। वहीं मामला उजागर होने के बाद अधिकारी हरकत में आए और मामले की जांच शुरू कर दी है , जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण की जांच बीएसए से कराई जा रही है और शुरुआती जांच में वार्डन का दोष मानते हुए उसको को हटा दिया गया है । हालांकि अभी भी बच्चों डर व्याप्त है और उन्हें स्कूल में डर लगता है।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय के हॉस्टल का मामला

कस्तूरबा गांधी विद्यालय के हॉस्टल का मामला

मामला खरखौदा ब्लॉक में कस्तूरबा गांधी विद्यालय है जहां स्कूल में करीब 100 छात्राएं पढ़ती हैं, बच्चियों ने वार्डन द्वारा रात के समय स्कूल के एक गार्ड और वार्डन पूनम भारती व उसके कथित साथी दारोगा को विद्यालय परिसर में बुलाने और रात में वार्डन पर भूत का भय दिखाकर डराने का आरोप लगाकर विद्यालय की छात्रओं ने डीएम और बीएसए से शिकायत की थी।

सामने आया भूत का सच

सामने आया भूत का सच

छात्राओं ने सहमी जुबान में भूत का सच सामने रख दिया और इस मामले में शिकायत करते हुए डीएम और बीएसए के नाम चिठ्ठी लिखी। अधिकारियों की जांच में सामने आया कि भूत की कहानी के लिए खुद विद्यालय की वार्डन जिम्मेदार है। आरोप है कि कुछ दिन पहले तक खरखौदा थाने में होमगार्ड व एक दारोगा से वार्डन का परिचय है और रात के समय दारोगा वार्डन के पास विद्यालय में आता- जाता था।

रात में आता था दरोगा

रात में आता था दरोगा

कई बार दारोगा के आने को लेकर विवाद भी हुआ। आरोप है कि वार्डन ने धमकी देकर सब को चुप करा दिया। छात्रओं ने खाने में दवाई मिलाने, मारपीट करने, और वार्डन के कथित साथी द्वारा एक छात्रा संग छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं। वहीं वार्डन ने सफाई देते हुए कहा है कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है। पहले भी इस तरह के आरोप लगाए गए थे। अब विद्यालय की शिक्षिकाएं छात्राओं द्वारा गलत आरोप लगवा रही हैं।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 3 साल और 4 साल की दो सगी बहनों से 8 साल के बच्चे ने किया रेप!

Comments
English summary
meerut kasturba school warden dresses up as ghost and scare the students
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X