उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: कबाड़ी बाजार में चल रहा था जिस्फरोशी का धंधा, 'कुमकुम' चला रही थी कोठा

Google Oneindia News

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सेक्स रैकेट के काले कारनामे का भंडाफोड़ हुआ है। सेक्स रैकेट का खुलासा शहर की ऐसी जगह पर हुआ है जहां शायद ही किसी को उम्मीद रही हो। मेरठ के कबाड़ी बाजार इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और स्थानीय पुलिस ने रेड लाइट एरिया में छापा मारा। छापे के दौरान कोठों से तीन युवतियों और एक संचालिका को पुलिस ने कब्जे में लेकर एन्टीह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल भेज दिया।

नाबालिग से जबरदस्ती जिस्मफरोशी कराने की मिली थी जानकारी

नाबालिग से जबरदस्ती जिस्मफरोशी कराने की मिली थी जानकारी

मामला मेरठ के कबाड़ी बाजार का है जहां दिन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कई पुलिसवालों ने यहां दबिश डाल दी। पुलिस ने दबिश में पाया कि यहां जिस्फफरोशी का धंधा चल रहा था। बता दें कि एएचटीयू को सूचना मिली थी, थाना ब्रह्मपुरी इलाके के कबाड़ी बाजार स्थित रेड लाइट एरिया में कुमकुम के कोठे पर नाबालिग युवती से जबरदस्ती देह व्यापार कराया जा रहा है।

कुमकुम और पिंकी के कोठे पर मारा छापा

कुमकुम और पिंकी के कोठे पर मारा छापा

सूचना पर एएचटीयू ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कुमकुम और पड़ोसी पिंकी के कोठे पर छापामारी करके तीन युवतियों को बरामद कर लिया और साथ ही कोठा संचालिका कुमकुम को भी हिरासत में ले लिया। हालांकि इस बीच पड़ोसी कोठा संचालिका पिंकी फरार होने में कामयाब रही।

कुमकुम गिरफ्तार पिंकी फरार

कुमकुम गिरफ्तार पिंकी फरार

इसके बाद बरामद युवतियों और कोठा संचालिका को एएचटीयू सेल भेज दिया गया है जहाँ उनसे पूछताछ की जा रही है और जांच के बाद इनपर कार्रवाई की जाएगी। अब सवाल ये ही है कि आखिर क्यों सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी मानव तस्करी का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। कैसे ये लोग इन भोली भाली लड़कियों को बहला फुसलाकर इस दलदल धकेल देते हैं।

<strong>21 मार्च को अब दिल्ली में संसद की SBI शाखा के बाहर देशभर के बैंककर्मी करेंगे जोरदार प्रदर्शन</strong>21 मार्च को अब दिल्ली में संसद की SBI शाखा के बाहर देशभर के बैंककर्मी करेंगे जोरदार प्रदर्शन

Comments
English summary
meerut flesh trading racket busted in kabadi bazar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X