उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वोट वाले दिन अपने आदमियों को खाना मत देना- मायावती

फतेहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि अगर मुस्लिम सपा को अपना वोट देते हैं तो वह व्यर्थ चला जाएगा और इसका लाभ भाजपा को होगा।

By Ankur
Google Oneindia News

फतेहपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने एकबार फिर से फतेहपुर की रैली में मुस्लिम मतदाताओं को को भाजपा के खिलाफ आगाह करते हुए कहा कि मुस्लिम वोटों को सपा से दूर रहना चाहिए क्योंकि मुलायम सिंह ने पुत्र मोह में अपने भाई का समय समय पर अपमान किया है जिसके चलते शिवपाल और अखिलेश खेमा एक दूसरे को हराने के लिए लड़ रहा है। लिहाजा ऐसे में अगर मुस्लिम अपना वोट सपा को देते हैं तो वह बेकार जाएगा और इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा। मायावती ने कहा कि बसपा का दलित वोटबैंक उसके साथ है ऐसे में मुसलमान एकजुट होकर अपना वोट बसपा को देते हैं तो हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और इसका सीधा नुकसान भाजपा को होगा और वह प्रदेश की सत्ता पर काबिज नहीं हो सकेगी।

mayawati

मायावती के भाषण के मुख्य अंश

  • जब तक वोट नहीं दे तबतक खाना मत देना।
  • आप लोग अपना व्रत तब खोलना जब अपना वोट डालकर अपने घर चले जाना।
  • चुनाव के दिन माातएं-बहनों अपने आदमियों को व्रत रखवा देना, उनसे कह देना कि जबतक खाना नहीं मिलेगा जबतक आप हमारे साथ चलकर अपना वोट नहीं डाल देते।
  • मेरी रैलियों में सज-धजकर महिलाएं आती हैं, वह चमक-धमक कर आती हैं। मेरी रैलियों में आने वाली माताएं बहनें कहती हैं कि बहनजी की रैली में जा रहे हैं और पुराने कपड़े भी साफ करके पहनकर आती हैं।
  • मेरी रैलियों में भारी संख्या में लोग आते हैं
  • मेरी रैलियों में आने वाली भीड़ को पीएम देख लें तो उनका अंदाजा हो जाएगा कि यूपी किसके साथ है।
  • पीएम मोदी की रैली में 10-10 फीट की दूरी पर कुर्सियां लगाई जाती है ताकि भीड़ दिखे और फोटो के जरिए कहीं और की फोटो दिखाई जाती है।
  • भाजपा व पीएम मोदी ने एक ही बड़ा काम किया है कि इन्होंने अपने चहेते पुंजीपतियों को पहले से भी अधिक मालामाल बना दिया है।
  • आजतक केंद्र की सरकार ने लोगों को नहीं बताया कि कालाधन से क्या लाभ हुआ, इससे साफ है कि यह नोटबंदी का फैसला राजनीतिक लाभ के लिए लिया गया था।
  • भाजपा ने आजतक नहीं बताया कि नोटबंदी के बाद तीन महीनों के अंदर कितना कालाधन इकट्ठा किया गया है।
  • बसपा की खुली चुनौती के बाद भी भाजपा ने अभी तक इस मामले पर जवाब नहीं दिया है।
  • यह आम चर्चा है कि पीएम ने नोटबंदी के फैसले से पहले ही 10 महीनों के भीतर अपनी पार्टी का व अपने वरिष्ठ नेताओं और चहेते धन्नासेठों का कालाधन पूरे तरीके से ठिकाने लगा दिया है।
  • भाजपा ने कहा था कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद 100 दिनों के भीतर कालाधन वापस लाकर 15 लाख रुपए देगी, लेकिन आजतक लोगों के खाते में एक भी रुपए नहीं आए हैं।
  • प्रदेशवासी बसपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने जा रही है।
  • इन सब नाटकबाजी के बाद भी प्रदेश की जनता इनकी चाल, चरित्र से वाकिफ है और उन्हें कभी अपना आशीर्वाद नहीं मिलेगा।
  • पीएम मोदी भी अपनी पार्टी को सत्ता में काबिज करने के लिए प्रदेश को अपना मां बाप और खुद को गोद लिया बेटा बताते हैं
  • दलित समाज बसपा के साथ एकजुट है और मुस्लिम साथ आए तो इसका नुकसान भाजपा को होगा और वह कभी सत्ता में काबिज नहीं हो सकती है।
  • मुस्लिम सपा को वोट देते हैं तो वो बेकार होगा, इसका फायदा भाजपा को मिलेगा
Comments
English summary
Mayawati warns muslim if they vote to SP it will go in vain. She says Muslims vote to SP will help BJP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X