उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोद लिए बेटे को नहीं अपनी बेटी को सत्ता में पहुंचाएंगे लोग- मायावती

मायावती ने सोनभद्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने शासन काल में प्रदेश को नंबर एक प्रदेश क्यों नहीं बनाया।

By Ankur
Google Oneindia News

सोनभद्र। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोनभद्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी पर तीखा हमला किया, उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता गोद लिए हुए बेटे को नहीं अपनी ही बेटी को सत्ता में लाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अगर उत्तर प्रदेश की सत्ता में आती है तो वह संविधान में दलितों और अल्पसंख्यकों को दिए गए आरक्षण को खत्म कर देगी।

mayawati

भाजपा वालों ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं, इन्हें एहसास हो गया है कि वह सत्ता में नहीं आने वाले हैं, तो गैस से ही पैसा कमा लिया जाएगा। कोई भी पार्टी जो सत्ता में आने वाली है वह ऐसा बेवकूफी वाला काम नहीं करती है। ऐसी स्थिति में इस चुनाव में इनका बिहार के चुनाव से भी ज्यादा बुरा हाल होने वाला है। मायावती ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अभी से ही चेहरे के नूर उतरने लगा है। मोदी और शाह गुरु चेले हैं, इनकी फोटो भी साथ मिलती है, इन गुरु और चेलों के साथ सपा के बबुआ के सुनामी वाले बुरे दिन आने वाले हैं, साथ ही सपा की भाभी भी उन्हें बचा नहीं पाएंगी।

मायावती ने कहा कि देश में कट्टरवादी और सांप्रदायिक ताकतें मजबूत हो गई हैं जो देशभक्ति और गो रक्षा के नाम पर लोगों को शोषित किया जा रहा है। मुस्लिम और अल्पसंख्यक समाज को शक की नजर से देखा जा रहा है, ऐसी स्थिति में सच्चर कमेटी की सिफारिशों का लागू होना मुमकिन नहीं है।

मायावती ने कहा कि भाजपा की जो चुनावी जनसभाएं हो रही हैं उसमें पीएम और अमित शाह बोलते हैं कि अगर भाजपा यूपी में आई तो यूपी को नंबर एक बना दिया जाएगा। भाजपा वाले कहते हैं कि अगर यूपी में भाजपा शासन में आई तो वो दूध दही और घी की नदियां बहा देंगे। लेकिन मैं भाजपा एंड कंपनी के लोगों से पूछना चाहती हूं कि यूपी में लगभग 6 वर्षों तक सत्ता में रही है, उस समय केंद्र में भी अधिकांश भाजपा की ही सरकार थी, जब यूपी में 6 वर्ष तक सरकार रही और केंद्र में भी आपकी सरकार रही तो आपने प्रदेश को नंबर एक क्यों नही बनाया और यहां दूध-दही की नदियां क्यों नहीं बहा दी थी।

मायावती के भाषण के मुख्य़ अंश

  • कांग्रेस पार्टी ने यूपी के दिल्ली में बसे लोगों को गंदगी बताया था, ऐसी पार्टी को भी इस चुनाव में सबक सिखाना है
  • पूर्वांचल के जो लोग रोजी रोटी के लिए मुंबई चले गए, वहां भाजपा औऱ उनके सहयोगी शिवसेना वाले सौतेला व्यवहार करते हैं, इस चुनाव में भाजपा से इसका बदला लेना है।
  • प्रदेश की जनता का ध्यान बंटाने के लिए पीएम किस्म किस्म की नाटकबाजी कर रहे हैं।
  • सच सामने आने के बाद अब वो कह रहे हैं कि आंकड़ें कहां से आएं, क्या पता यह सच है कि झूठ, सभी सरकारों के आंकड़ें जहां से आएं हैं वहीं से हमारे भी आंकड़ें आएं हैं। मैं अवैध
  • ऐसी स्थिति में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट का लागू होना वर्तमान स्थिति में संभव नहीं है।
  • आतंकवाद के नाम पर पूरे देश में मुस्लिम व अन्य अल्पसंख्यक समाज के लोगों को शक की नजर से देखा जा रहा है।
  • पूरे देश में सांप्रदायिक और कट्टरवादी ताकतों के मजबूत होने की वजह से मुसलमानों पर शोषण हो रहा है।
  • मुस्लिम पर्सनल लॉ, तीन तलाक के मुद्दे में दखल चिंता का विषय है।
  • जामिया और एएमयू का अल्पसंख्यक का दर्जा भी छीना जा रहा है।
  • मुस्लिम समाजवालों के साथ अधिकांश सौतेला व्यवहार अपनाया जा रहा है।
  • किसी कारणवश भाजपा सत्ता में आई तो मौका पाते ही आपके आरक्षण को खत्म कर देगी या फिर इसे प्रभावहीन बना देगी।
Comments
English summary
Mayawati asks BJP why UP was not made number one state in its tenure. She says BJP leaders are making false promises.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X