उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दूध लाने में देरी हुई तो एसपी क्राइम ने लिख दी सिपाही की रपट, ऑडियो वायरल

Google Oneindia News

मथुरा। योगी की पुलिस के वैसे तो नए-नए कारनामे रोज-रोज सामने आते हैं, चाहे वह भ्रष्टाचार के हों या फिर यूपी लापरवाही के लेकिन इस बार मथुरा से पुलिस अधिकारी का एक नया कारनामा सामने आया है। यहां मथुरा में पुलिस के एक सिपाही को अधिकारी का दूध समय से न लाना भारी पड़ गया। सिपाही के समय से दूध न लाने पर आग बबूला हुए मथुरा एक एस पी क्राइम राजेश सोनकर ने सिपाही की गैरहाजरी लगा दी। एसपी के सिपाही के हड़काने का ऑडियो वायरल हो रहा है।

mathura SP crime scolded to poliman for not bringing milk on time

उत्तर प्रदेश में योगी राज है और भाजपाई राम राज की दुहाई देते हैं, लेकिन यहां हालात कुछ अलग ही हैं। योगी सरकार में कितना राम राज है, इसका अंदाजा आपको इस खबर से ही लग जाएगा। योगी सरकार में उन्ही के अधिकारी किस कदर निरंकुश हैं और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को गुलाम समझते हैं। मामला पुलिस विभाग का और जहाँ एक सिपाही को एस पी क्राइम के दूध लाने में हुई देरी का खामियाजा भुगतना पड़ा।

बस इतना ही कुसूर सिपाही पुष्पेंद्र से हो गया और इसी पर एस पी क्राइम का पारा हाई हो गया। एस पी क्राइम ने सिपाही पुष्पेंद्र को फोन पर ही हड़काना शुरू कर दिया जबकि सिपाही बार-बार अपने बीमार होने की दुहाई राजेश सोनकर को देता रहा लेकिन साहब तो साहब है और वो भी योगी सरकार के साहब। उन्होंने बीमार सिपाही की एक न सुनी और उसकी रपट लिख दी।

एस पी राजेश सोनकर द्वारा सिपाही के हड़काने का ऑडियो वायरल की सूचना जैसे ही एस पी राजेश सोनकर को लगी तो उन्हीने तुरंत ही अपने स्वर बदल दिए और उल्टा अपनी हरकत पर शर्म करने के बजाय एक नई कहानी बना डाली। आप खुद ही सुन लीजिए जब एस पी क्राइम राजेश सोनकर से ये सवाल पूछा गया तो किस चालाकी से उन्होंने अपने शब्दों को घूमना शरू कर दिया और सारा दोष सिपाही के मत्थे मढ़ दिया।

योगी सरकार भले की यूपी के पुलिस वालों की लाख तारीफ करती हो और उन्हें समय समय पर आम लोगों से अच्छा व्यवहार करने की नसीहत देती हो लेकिन साहब ये यूपी पुलिस है ये अपने अधीनस्थों के साथ जब ऐसा व्यवहार करते हैं तो सोचिए आम जनता के साथ किस तरह कर रवैया रहता होगा।

ये भी पढ़ें- मर्डर केस की जांच से बचने सत्ता शासक की गोद में जा रहे हैं दिनेश सिंह- कांग्रेस

भी पढ़ें- कांग्रेस को एक प्राइवेट कंपनी बता कर छोड़ने वाले दिनेश सिंह कौन हैंभी पढ़ें- कांग्रेस को एक प्राइवेट कंपनी बता कर छोड़ने वाले दिनेश सिंह कौन हैं

Comments
English summary
mathura SP crime scolded to policeman for not bringing milk on time
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X