उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: शादी कर जीत लिया चुनाव, पत्नी के भाग्य से अब चलेगी नेतागिरी

इसीलिए निवर्तमान पार्षद ने आनन-फानन में नेहा यादव के साथ शादी कर ली और दूसरे दिन नगर निगम नामांकन कराने पहुंच गए। ये देख उनके चाहने वालों ने पहले तो पार्षद को शादी की बधाई दी और बाद में वोट।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

कानपुर। 'सत्ता का नशा' और राजनीति में सक्रिय रूप से बने रहना किसे कहते हैं ये तो शायद वही जानता होगा जो इसका स्वाद अच्छी तरह से चख चुका हो। हाल ही में आए यूपी निकाय चुनाव परिणामों में कानपुर नगर से एक पार्षद की मेहनत का नतीजा देख अब केवल वो खुद ही नहीं उसके घरवाले भी हैरान हैं। आखिरी मौके पर सीट बदल गई और पार्षद पद कायम रखने के लिए नेताजी ने आनन-फानन शादी कर ली और एक दिन की नई नवेली बहू को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया। फिर से जीतने के लिए जल्दी से शादी करने की जुगत लगाकर नई नवेली दुल्हन को चुनावी मैदान में उतारने वाले कानपुर वार्ड-43 के नवाबगंज से निवर्तमान पार्षद राज किशोर यादव को आखिर विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ।

पत्नी ने बचा दी नेतागिरी

पत्नी ने बचा दी नेतागिरी

परिसीमन के चलते इस बार कानपुर नवाबगंज वार्ड-43 सीट आरक्षित हो गई और यहां से महिला प्रत्याशी ही चुनाव लड़ सकती थी। सीट बदलने के चलते निवर्तमान पार्षद राजकिशोर यादव की राजनीति पर विराम लगता दिखाई देने लगा। यही नहीं इसका फायदा उठाने के लिए विरोधी भी जोर-शोर से प्रचार में जुट गए। राजनीति में सब कुछ संभव है, इसीलिए निवर्तमान पार्षद ने आनन-फानन में नेहा यादव के साथ शादी कर ली और दूसरे दिन नगर निगम नामांकन कराने पहुंच गए। ये देख उनके चाहने वालों ने पहले तो पार्षद को शादी की बधाई दी और मुस्कुराते हुए एक-दूसरे से कहने लगे कि आखिर परिसीमन ने राजकिशोर भैया का घर तो बसा दिया।

शादी हुई पहले चुनाव बाद में..

शादी हुई पहले चुनाव बाद में..

राजकिशोर यादव ने बताया कि परिसीमन के चलते नवाबगंज सीट महिला को आरक्षित हो गई है। इसके चलते मैने चुनाव ना लड़ने का फैसला लिया लेकिन क्षेत्रीय लोगों के कहने पर शादी कर पत्नी का नामांकन कराया था। क्षेत्रीय लोगों ने मेरे काम के आधार पर पत्नी को जिता दिया है। परिणाम आने पर सपा प्रत्याशी नेहा को 2223 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी शीला शुक्ला ने 2114 वोट पाए।

पत्नी भर रही है दंभ, पति से निकलेगी आगे

पत्नी भर रही है दंभ, पति से निकलेगी आगे

राज किशोर ने अपने वोटर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले वो अकेले थे अब पत्नी के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास का काम करेंगे। वहीं पूर्व पार्षद की वर्तमान पार्षद पत्नी नेहा यादव का कहना है कि अब वो अपने क्षेत्र की समस्याओं को अपने पति के साथ सुलझाएंगी जहां जरूरत महसूस होगी वहां उनसे आगे भी रहूंगी।

<strong>Read more: VIDEO: बरेली की नवाबगंज नगर पालिका सीट पर हार से आपा खो बैठी BJP</strong>Read more: VIDEO: बरेली की नवाबगंज नगर पालिका सीट पर हार से आपा खो बैठी BJP

Comments
English summary
Marriage to win UP Civic Election, wife as Councilor in Kanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X