उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वेडिंग प्‍लानर बनकर करोड़ों ठगने वाला हाई प्रोफाइल ठग गिरफ्तार, सेक्‍सी मॉडल्‍स संग मर्सिडीज बेंज में घूमता था

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने जिस शातिर ठग को गिरफ्तार किया है वो मर्सिडीज बेंज जैसी महंगी कारों में घूमता था। वो अपने अगल-बगल फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली मॉडल्‍स रखता था। इतना ही नहीं वो खुद को प्रोड्यूसर और वेडिंग प्‍लानर बताता था। जी हां उसका नाम अभिषेक शर्मा उर्फ अभिषेक कश्यप है और उसपर करोड़ों की ठगी का अरोप है। वो पिछले एक साल से लखनऊ के कैंट थाने के नीलमथा इलाके में नाम बदलकर रह रहा था। एसटीएफ के मुताबिक अभिषेक ने वेडिंग प्लानर और फिल्म प्रोडक्शन हाउस की फर्जी वेबसाइट बना रखी थीं। इसके माध्यम से वह लोगों को अपने जाल में फंसाता था। एसटीएफ ने उसके पास से दो फर्जी आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल फोन और एक मर्सडीज कार बरामद की है। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

गाजियाबाद में वेडिंग प्‍लानर के तौर पर 10 लाख रुपए की ठगी का मुकदमा

गाजियाबाद में वेडिंग प्‍लानर के तौर पर 10 लाख रुपए की ठगी का मुकदमा

पुलिस के मुताबिक अभिषेक के खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में वेंडिंग प्लानर के तहत 10 लाख रुपए की ठगी का आरोप था। नितिन शर्मा ने साल 2017 में यह मुकदमा दर्ज करवाया था। निजी कंपनी में इंजीनियर नितिन शर्मा ने पुलिस को बताया था कि 9 दिसम्बर 2016 को उनकी बहन की शादी थी। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से वेडिंग प्लानर की तलाश शुरू की। नितिन के मुताबिक उन्हें ‘जस्ट डायल' एप से ‘वेडिंग एमिगोज़' कंपनी का मोबाइल नंबर मिला। इस नंबर पर संपर्क करने पर अभिषेक कश्यप ने उनसे बात की और खुद को वेडिंग एमिगोज़ कंपनी का सीईओ बताया था।

शादी को यादगार बनाने के लिए ठगे 10 लाख

शादी को यादगार बनाने के लिए ठगे 10 लाख

अभिषेक ने उन्हें झांसा दिया कि उसकी कंपनी इस शादी को यादगार बना देगी। मुलाकात के दौरान अभिषेक ने नितिन से बताया कि शादी का इंतजाम साहिबाबाद स्थित होटल क्लार्क्‍स इन में किया जाएगा। इसमें 450 मेहमानों के खाने की व्यवस्था के अलावा आर्केस्टा, सजावट, फूल आदि का इंतजाम कंपनी द्वारा किया जाएगा। इसके एवज में अभिषेक ने नितिन से 10 लाख रुपयों की मांग की थी। नितिन ने बताया कि 27 जून 2016 को लिखित अनुबंध होने के बाद उन्होंने अभिषेक को 2 लाख रुपये एडवांस के रूप में दिए थे। इसके बाद 30 नवम्बर को उन्होंने शेष 8 लाख रुपये उसके खाते में जमा करवा दिए थे।

जब चल सच्‍चाई का पता

जब चल सच्‍चाई का पता

नितिन ने बताया कि शादी से दो दिन पहले 7 दिसम्बर को वह होटल क्लार्क्‍स इन पहुंचे तो पता चला कि उनके कार्यक्रम की बुकिंग रद्द की जा चुकी है। होटल प्रबंधन ने बताया कि वेडिंग एमिगोज़ कंपनी ने शुरू में 50 हजार रुपये देकर बुकिंग कराई थी। लेकिन बाद में तय समय पर कंपनी ने बाकी रुपये नहीं दिए तो बुकिंग कैंसिल कर दी गई थी।

शिकार के पास मर्सिडीज बेंज और तंग कपड़े पहनी मॉडल्‍स के साथ जाता था

शिकार के पास मर्सिडीज बेंज और तंग कपड़े पहनी मॉडल्‍स के साथ जाता था

ग्राहकों से मिलने जाने के लिए मर्सिडीज बेंज में मॉडल जैसी लड़की को लेकर जाता था। बातचीत में तमाम फिल्म कलाकारों, नेताओं और सेलीब्रिटीज के साथ खिंचाए फोटो दिखाकर लोगों को अपने झांसे में लेता था। वो ग्राहकों से बात करने के लिए इंडोनेशिया के नंबर का प्रयोग करता था।

Comments
English summary
Man who crashed wedding dreams: Noida-based fake lavish marriage planner finally arrested.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X