उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मथुरा: 2 बहनों की शादी के अरमानों को मंडप में 'बुलट' ने रौंदा, देखिए VIDEO

बड़े अरमानों से दोनों बहने अपने राजकुमार का इंतजार कर रही थीं लेकिन इन दोनों बहनों के अरमानों पर मातम उस समय छा गया जब इनके होने वाले दूल्हों ने 'बुलट' की मांग करते हुए शादी से इनकार कर दिया।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

​मथुरा। भले ही सुप्रीम कोर्ट दहेज मांगने वालों के खिलाफ सख्त कानून बना रही हो लेकिन आज भी दहेज के लोभी समाज में दहेज के नाम पर कभी लड़कियों को जलाते हैं तो कभी शादी के मंडप में बैठी दुल्हन के परिवार पर जबरन अपनी मांग पूरी करने का दबाव बनाते हैं। ऐसा ही एक मामला मथुरा में सामने आया है जहां दहेज की कुप्रथा ने दो बेटियों के हाथ पीले नही होने दिए। दूल्हा पक्ष ने बेटी वालों के सामने 'बुलट' मोटरसाइकिल की मांग रख दी। आलम ये रहा कि दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए जिसके वाद पीड़ित लड़की पक्ष अपनी गुहार लगाने थाने पहुंच गई और दहेज के लोभी दूल्हा पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

<strong>Read more: शादी की खुशियां मनाने गए 3 बारातियों को रास्ते में मिली मौत, 9 घायल</strong>Read more: शादी की खुशियां मनाने गए 3 बारातियों को रास्ते में मिली मौत, 9 घायल

'बुलट' पर बैठकर लाना चाहता था दुल्हन, दहेज में नहीं मिली तो नहीं की शादी

देखिए VIDEO...

बड़े अरमानों से दोनों बहने अपने राजकुमार का इंतजार कर रही थीं लेकिन इन दोनों बहनों के अरमानों पर मातम उस समय छा गया जब इनके होने वाले दूल्हों ने इनके माता-पिता से दहेज में मोटर साइकल की मांग करते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। दरअसल मामला थाना राया क्षेत्र के गांव शेरनी नगरिया का है। मानसिंह की दो बेटी मुंद्रा और भूरी की अलीगढ़ के गांव पुलखी नगरिया से बारात आई थी। 4 मार्च की रात को गांव में धूम-धाम से बारात चढ़ती हुई घर पहुंची। घर में खुशी का माहौल था लेकिन दहेज के चलते बरातियों और लड़की पक्ष के लोगों में मारपीट हो गई। मामला जब तक सुलझता तब तक कई लोग घायल हो गए। बताया गया है कि लड़का पक्ष की ओर से 'बुलट' मोटर साइकिल शादी में देने की मांग उठाई गई थी। बेटी के पिता ने मांग को लेकर असमर्थता जाहिर की तो जमकर झगड़ा हुआ।

घटना की जानकारी होते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे जगवीर और नन्हे सहित अन्य ग्रामीणों को साथ थाने ले आई। समझौते के दिनभर प्रयास चले लेकिन बात नहीं बनी। लड़कियों ने भी शादी से इंकार कर दिया। हालांकि लड़का पक्ष शादी के लिए तैयार था लेकिन एक वार फिर दहेज के दानव ने दो दुल्हनों की डोली उठने से पेहले ही उनकी खुशियों पर पानी फेर दिया। वहीं पुलिस अभी मामले की जांच मे जुटी है।

<strong>Read more: 'कानूनगो' पर रिश्वत लेने का आरोप, जमीन मुक्त कराने के लिए मांगे रुपए, डीएम तक पहुंची तस्वीरें</strong>Read more: 'कानूनगो' पर रिश्वत लेने का आरोप, जमीन मुक्त कराने के लिए मांगे रुपए, डीएम तक पहुंची तस्वीरें

Comments
English summary
Man not satisfied with dowry so didnot marriage want bullet bike in Mathura
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X