उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मैनपुरी: पहले जलती भट्टी से लकड़ी निकाल कूंच दिया फिर खौलता पानी उड़ेल दिया

Google Oneindia News

मैनपुरी। मैनपुरी के मोहनपुर ग्राम में आपसी विवाद की बाद एक अधेड़ व्यक्ति का हत्या कर दी गई। लेकिन हत्या की मुख्य वजह अभी साफ नहीं हो सकी है जिस जगह मृतक गणेश कश्यप की हत्या की गई वहाँ के आस पास के क्षेत्र में कई सैकड़ों अवैध कच्ची शराब की भट्टियां चालित अवस्था में मिली हैं। पुलिस के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक का शराब माफियाओं से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा,जिसके बाद शराब माफियाओं ने भट्टी में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी से कूंच कर उसकी हत्या कर दी होगी। मामले में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

maipuri a old man murdered by Alcohol Mafia

मामला मैनपुरी के मोहनपुर ग्राम का है जहां एक अधेड़ की निर्ममता से हत्या कर दी गई। अधेड़ किसान गणेश कश्यप (55) बुधवार की सुबह नाती के साथ ईशन नदी के पास पशुओं के लिए घास लेने गया था। कुछ ही दूरी पर दोनों घास काटने लगे। घास काटते-काटते गनेश ईशन नदी के किनारे चला गया। वहां शराब की भट्ठियां चला रहे लोगों से गनेश का किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने भट्ठी से जलती हुई लकड़ी निकालकर किसान को पीटा। इससे भी जी नहीं भरा तो उस पर खौलता हुआ पानी डालकर झुलसा दिया। हत्या की वजह जो सामने आ रही है उसके मुताबिक अवैध शराब माफियों से बहस बताया जा रहा है। हत्या के तुरंत बाद अचानक घटना स्थल पर पहुँचे मृतक के नाती ने अनुमानित पन्द्रह बाइकों पर कई शराब माफियाओं को मौके से भागते हुए देखा था।

जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तफ्तीश व छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- पैर धोकर पानी पीने से बीमारी दूर करने का दावा करता है ये बाबा, इसपर हैं ये गंभीर आरोपये भी पढ़ें- पैर धोकर पानी पीने से बीमारी दूर करने का दावा करता है ये बाबा, इसपर हैं ये गंभीर आरोप

Comments
English summary
maipuri a old man murdered by Alcohol Mafia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X