उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

निरंजनी अखाड़े के महंत रवींद्र पुरी अखाड़ा परिषद के बने अध्यक्ष

Google Oneindia News

इलाहाबाद, 25 अक्‍टूबर। महंत नरेंद्र गिरि के निधन के एक महीने बाद निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी सोमवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष चुने गए। निरंजनी अखाड़े के महंत रवींद्र पुरी सोमवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष चुने गए। पिछले महीने महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद यह पद खाली हो गया था।

महंत रवींद्र पुरी
महासचिव हरि गिरि द्वारा प्रयागराज में बुलाई गई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक के दौरान कुल 13 अखाड़ों में से 7 के प्रतिनिधि मौजूद थे. इन सभी ने अध्यक्ष पद के लिए रवींद्र पुरी के नाम का समर्थन किया। एक अखाड़े ने एक पत्र के माध्यम से पुरी का समर्थन किया।

अखाड़ों ने दिया समर्थन

बैठक में जूना अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा, आनंद अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, अहवाहन अखाड़ा और नया उदासीन अखाड़ा के प्रतिनिधि शामिल हुए बैठक में निर्मल अखाड़ा का बागी धड़ा भी शामिल हुआ। निर्वानी अणि अखाड़े ने पत्र भेजकर पुरी को समर्थन दिया। बैठक के बाद अग्नि अखाड़े के प्रतिनिधि सोमेश्वरानंद ने कहा कि रवींद्र पुरी को सर्वसम्मति से चुना गया है "उम्मीद है कि वह सभी को साथ ले जाएगा। "

अखाड़ों में बंटवारा

21 अक्टूबर को हरिद्वार में हुई एक अन्य बैठक में सात विद्रोही अखाड़ों द्वारा महानिरवाणी अखाड़े के रवींद्र पुरी को अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुना गया। यह तब भी आया जब हरि गिरि ने 25 अक्टूबर को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा की थी। पहली बैठक में निर्मोही, निर्वाणी, महानिरवानी, दिगंबर, अटल, बड़ा उदासी और निर्मल अखाड़े शामिल थे।हालांकि सोमवार की बैठक के बाद महासचिव हरि गिरि ने कहा कि अखाड़ा परिषद में मतभेद जल्द ही सुलझा लिए जाएंगे।

अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष कैसे चुना जाता है?

अखाड़ा परिषद के चुनाव में सभी 13 अखाड़ों के दो प्रतिनिधि शामिल होते हैं। इसमें एक प्रतिनिधि अध्यक्ष पद के लिए किसी के नाम का प्रस्ताव करता है और फिर मतदान होता है। आमतौर पर यह पहले से तय हो जाता है कि राष्ट्रपति कौन बनेगा। लेकिन एक से अधिक दावेदार होने की स्थिति में चुनाव कराया जाता है। सत्ता और राजनीतिक दबदबे दोनों के कारण सभी अखाड़े इस पद के लिए प्रयास करते हैं।

50 एयर होस्टेस ने अचानक बीच चौराहे पर खड़े होकर उतार दिए सारे कपड़े, जानिए आखिरी क्‍यों50 एयर होस्टेस ने अचानक बीच चौराहे पर खड़े होकर उतार दिए सारे कपड़े, जानिए आखिरी क्‍यों

अखाड़ा परिषद के अधिकार

अखाड़ा परिषद वह है जो सरकार को कुंभ उत्सव के दौरान व्यवस्था करने का प्रस्ताव देती है। यह किसी संत या महंत के बहिष्कार की घोषणा भी कर सकता है। संयोग से महंत ज्ञानदास उनके खिलाफ खड़े होने के कारण स्वयं महंत नरेंद्र गिरि निर्विरोध अध्यक्ष नहीं बने। नरेंद्र गिरि को सात अखाड़ों का और ज्ञानदास को छह अखाड़ों का समर्थन मिला।

Comments
English summary
Mahant Ravindra Puri of Niranjani Akhara was elected President of Akhara Parishad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X