उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कम पढ़े-लिखे ही नहीं होते साइबर क्राइम का शिकार, मजिस्ट्रेट से भी ऐंठ लिए गए हजारों

इस बीच मजिस्ट्रेट साहब फोन पर मौजूद अगले व्यक्ति को ये बताना भी नहीं भूले की अकाउंट किस कैटेगरी का है, दूसरी ओर से पूछे बगैर ही बता डाला की उनका ये अकाउंट सैलरी अकाउंट है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

अमेठी। ऐसा नहीं है की साइबर क्राइम का शिकार सिर्फ कम पढ़े-लिखे लोग ही हो रहे हैं। फिसिंग मामले में मजिस्ट्रेट से भी हजारों रुपए ऐठने का मामला सामने आया है। दरअसल अमेठी के एक मजिस्ट्रेट साइबर ठगों के बुने जाल में फंस गए। ठगों ने अलग-अलग किश्तों में मजिस्ट्रेट के अकाउंट से 50 हजार रुपए उड़ा दिए।

<strong>Read more: यूपी में राम मंदिर बनेगा या नहीं, पढ़िए इस मुद्दे पर क्या कहती है योगी की कुंडली?</strong>Read more: यूपी में राम मंदिर बनेगा या नहीं, पढ़िए इस मुद्दे पर क्या कहती है योगी की कुंडली?

कम पढ़े-लिखे ही नहीं होते साइबर क्राइम का शिकार, मजिस्ट्रेट से भी ऐंठ लिए गए हजारों

इस तरह हुआ फर्जीवाड़ा

अमेठी तहसील में राजस्व विभाग में तैनात नायाब तहसीलदार मजिस्ट्रेट विश्व दीपक त्रिपाठी पचास हजार की ठगी के शिकार हो गए। जिसकी शिकायत उन्होंने थाना कोतवाली में करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। मजिस्ट्रेट त्रिपाठी के मुताबिक उनको एक फोन आया कि शख्स एसबीआई बैंक मुख्यालय से सुनील वर्मा बात कर रहा है। इसी के चलते केवाईसी की खातिर उन्हें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देनी पड़ेगी।

कम पढ़े-लिखे ही नहीं होते साइबर क्राइम का शिकार, मजिस्ट्रेट से भी ऐंठ लिए गए हजारों

आपके KYC का वेरीफिकेशन हो रहा है

मजिस्ट्रेट से सबसे पहले आधार कार्ड नंबर पूछा गया। उसके बाद एटीएम पर अंकित 16 अंकों का नंबर मांगा गया, मजिस्ट्रेट साहब भी बिना शख्स पर भरोसा कर धड़ा-धड़ जानकारियों देते गए। शख्स ने इसके बाद एटीएम का चार अंकों वाला पिन कोड भी पूछ लिया। इस बीच मजिस्ट्रेट साहब फोन पर मौजूद अगले व्यक्ति को ये बताना भी नहीं भूले की अकाउंट किस कैटेगरी का है, दूसरी ओर से पूछे बगैर ही बता डाला की उनका ये अकाउंट सैलरी अकाउंट है।

कम पढ़े-लिखे ही नहीं होते साइबर क्राइम का शिकार, मजिस्ट्रेट से भी ऐंठ लिए गए हजारों

एसएमएस आने पर हुई जानकारी

इस पूरी जानकारी के बाद मजिस्ट्रेट ने बताया कि उनके अकाउंट में से धनराशि निकालने के एक के बाद एक 5 एसएमएस आए और फिर अकाउंट में मौजूद 49,498 रुपए एटीएम से निकाल ली गई। उन्होंने बताया की उनके मोबाइल नंबर पर बुधवार शाम एक नंबर से फोन आया था।

दर्ज हुई एफआईआर

फिलहाल जानकारी होने पर मजिस्ट्रेट त्रिपाठी ने अपने अकाउंट में एटीएम से धनराशि निकालने वाले के खिलाफ शिकायत कर दी है। जहां अमेठी के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मजिस्ट्रेट के बचत खाते से पहली बार 9,999, इसके बाद 15,500, 9,999, 10,000, 4,000 रुपए निकाले गए हैं। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस आश्वासन दे रही है।

<strong>Read more: योगी सरकार ने किया शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 18 साल के ऊपर नहीं दे सकेंगे हाईस्कूल की परीक्षा</strong>Read more: योगी सरकार ने किया शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 18 साल के ऊपर नहीं दे सकेंगे हाईस्कूल की परीक्षा

{promotion-urls}

English summary
Magistrate being caught in Cyber Crime Fishing Fraud
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X