उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बड़ी बेरहमी से मारे गए थे मुन्ना बजरंगी के 'खास' ,किसने रची माफिया के खौफ को खत्म करने की साजिश?

Google Oneindia News

मिर्जापुर। माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के जेल में जाने के बाद भी क्राइम की दुनिया में उसका दबदबा कम नहीं हुआ था। उसके नाम से लोग कांपते थे। कई बार तो मुन्ना ने जेल से फोन कर लोगों को धमकी दिया। असर ये रहा कि मुन्ना भले ही जेल में रहा पर उसके नाम पर उसके गुर्गे पूरे पूर्वांचल पर राज करने लगे थे। पर बीते समय में पहले उसके साले पुष्पजीत सिंह और फिर राइट हैंड कहे जाने वाले मोहम्मद तारिक की हत्या की गई। अंत में जेल के अंदर मुन्ना बजरंगी की भी बागपत जेल में हत्या कर दी गई। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी गैंग ने मुन्ना बजरंगी के पूरे गैंग को नेस्तनाबूत करने की साजिश तो नहीं रची थी। जो मुन्ना बजरंगी के मौत के बाद समाप्त मानी जाएगी।

दिसंबर में राइट हैंड तारिक की हुई थी हत्या

दिसंबर में राइट हैंड तारिक की हुई थी हत्या

मुन्ना बजरंगी के लेफ्टीनेंट कहे जाने वाले ठेकेदार मोहम्मद तारिक को गोमतीनगर थाना क्षेत्र में दयाल पैराडाइज चौराहे से 100 मीटर दूर ग्वारी फ्लाइओवर पर दिसंबर 2017 में बेखौफ बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले मोहम्मद तारिक अपनी फॉर्च्यूनर कार से अकेले जा रहा था तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। सरेआम वारदात को अंजाम देने बाद हत्यारे बड़े आराम से मौके से फरार हो गए। एक साल के भीतर मुन्ना बजरंगी को यह दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले बदमाशों ने 2016 में उनके साले पुष्पजीत सिंह उर्फ पीजे को इसी तरह गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया था।

तो क्या खत्म हो जाएगा मुन्ना बजरंगी गैंग का दबदबा

तो क्या खत्म हो जाएगा मुन्ना बजरंगी गैंग का दबदबा

जिस तरह पहले बजरंगी के साले पुष्पजीत की पीछा कर के हत्या कर दी गई थी। उसी तरह तारिक की भी अपने किसी परिचित को छोड़कर वापस लौटते समय हत्या कर दी गई थी। साले और राइट हैंड की हत्या से बजरंगी को आघात तो पहुंचा था, पर बजरंगी के नाम का खौफ इस कदर था कि उसके नाम से नए गुर्गे सक्रिय हो गए थे। हो सकता है कि मुन्ना के दुश्मनों ने मुन्ना को मारने की खौफनाक साजिश रची हो। जिससे उसके नाम से कोई सक्रिय न रह सके।

पत्नी ने जताई थी आशंका

पत्नी ने जताई थी आशंका

एक-एक कर करीबियों की हत्या के बाद मुन्ना बजरंगी को खुद की जान की सलामती की फिक्र सताने लगी थी। मुन्ना की पत्नी सीमा सिंह ने यूपी प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर दावा किया था कि एसटीएफ और पुलिस के कुछ उच्चाधिकारी मुन्ना बजरंगी का एनकाउंटर करने की फिराक में हैं। अपने वकील विकास श्रीवास्तव की मौजूदगी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीमा ने कहा कि साजिश के तहत जेल में ही कई बार उसे मारने के प्रयास किए जा चुके हैं।

<strong>also read- माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के राइट हैंड की लखनऊ में हत्या, पूर्वांचल में गैंगवार के आसार </strong>also read- माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के राइट हैंड की लखनऊ में हत्या, पूर्वांचल में गैंगवार के आसार

English summary
mafia don munna bajrangi righ hand mohammad tarik and brother in law pushpjeet shot dead earlier
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X