उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ के उस शख्स की कहानी जिसने कुत्ते को बचाने के लिए बनाया ड्रोन

Google Oneindia News

लखनऊ। तकनीक के इस दौर में लोग ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल बेहतरी फोटोग्राफी और वीडियो बनाने के लिए करते हैं, लेकिन लखनऊ में एक व्यक्ति ऐसा भी है जिसने ऐसा ड्रोन तैयार किया है जोकि जानवरों की जान बचाने में काफी मददगार है। लखनऊ में रहने वाले मिलिंद राज ने नाले में फंसे एक कुत्ते को बचाने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया और उसे सुरक्षित नाले से बाहर निकाला। दरअसल मिलिंद जब सुबह टहलने के लिए निकले थे तो उन्होंने देखा कि एक कुत्ते का बच्चा नाले में फंस गया था।

milind

किसी ने मदद नहीं ंकी

तकरीबन एक महीने पहले राज ने सुना था कि एक जानवर काफी परेशान हैं, जब उन्होंने इधर उधर देखा तो एक कुत्ते का बच्चा नाले में फंसा था। राज ने बताया कि मैं इसपर यकीन नहीं कर पा रहा था कि वह यहां कैसे फंस गया। इस पिल्ले को बचाने के लिए उन्होंने कई लोगों से मदद मांगी लेकिन जब उन्हें किसी से भी मदद नहीं मिली। दरअसल पिल्ला एक नाले में फंस गया था और वह धीरे-धीरे डूब रहा था, लोगों ने कहा कि वहां पहुंचा नहीं जा सकता है, ऐसे में पिल्ले को मरने दिया जाए।

बनाया खास ड्रोन

राज जोकि तकनीक के काफी जानकार हैं, वह नहीं चाहते थे कि पिल्ला अपनी जान गंवाए, लिहाजा उन्होंने अपनी जानकारी का इस्तेमाल करते हुए एक ऐसा रोबोटिक छड़ बनाई जिसे उन्होंने अपने ड्रोन कैमरे में इसे जोड़ा। इस काम को करने में उन्हें तकरीबन छह घंटे लगे। इस पूरे ड्रोन और ढांचे का वजन 8 किलोग्राम था और इसमे गले को सपोर्ट देने का सिस्टम भी लगा था। राज को यह पता था कि उनके पास पिल्ले को बचाने का सिर्फ एक ही मौका है, साथ ही उन्हें इस बात का भी खयाल रखना था कि पिल्ला सुरक्षित नाले से बाहर निकले।

पिल्ले के किया एडॉप्ट, नाम रखा लिफ्टेड

आखिरकार राज पिल्ले को नाले से बाहर निकालने में सफल हुए। इस दौरान पिल्ले ने कई बार उल्टी की, जिसमे से प्लास्टिक, पन्नी और पान मसाला के पैकेट बाहर निकले। कुछ दिनों तक पिल्ला कुछ भी नहीं खा सका। लेकिन अब यह पिल्ला काफी अच्छा है और उसे राज ने अपने घर पर ही पाल लिया है और उन्होंने इसे लिफ्टेड नाम दिया है। राज ने कहा कि लोगों को जानवरों के प्रति और भी संवेदनशील होने की जरूरत है, लोग इन्हें ऐसे ही नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- घास-फूस की झुग्गियों के पास वोट मांगने पहुंचे, जनता ने दिया करारा जवाब

Comments
English summary
Lucknow techie used drone to save a puppy stuck in a drain. He says it took 6 hour to prepare it and now he has adopted the puppy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X