उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

SSP ने बीच सड़क SHO को किया लाइन हाजिर, सरकारी गाड़ी और मोबाइल छीनकर कहा- पैदल जाइए

Google Oneindia News

लखनऊ। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने अलीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला को शनिवार देर रात बीच सड़क पर 50 से अधिक मातहतों के सामने लाइनहाजिर कर दिया। एसएसपी इतने नाराज थे कि उन्‍होंने प्रभारी निरीक्षक को गाड़ी और सीयूजी नंबर छीनते हुए पैदल ही कपूरथला से पुलिस लाइंस जाने को कह दिया। दरअसल हुआ यह था कि एसएसपी के बैचमेट के परिचित से रिश्‍वत मांगने की शिकायत सीधे एसएसपी नैथानी को मिली थी। जिस सिपाही पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा था, उसे भी उसी समय लाइनहाजिर कर दिया गया। इसके अलावा एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार सहित कई अफसरों को बीच सड़क पर कड़ी फटकार लगाई।

एसएसपी ने कहा- जैसे जाइए पर यहां से तुरंत चले जाइए

एसएसपी ने कहा- जैसे जाइए पर यहां से तुरंत चले जाइए

एसएसपी ने एसओ से कहा, 'आप लाइंस में जाकर आमद करवाइए... आरआई से बोलिए, आप लाइनहाजिर हो गए हैं। चीता पुलिस को इन्फॉर्म करके पैदल जाइए... जैसे जाइए पर यहां से तुरंत चले जाइए। थाने के मोबाइल से भी बात नहीं करनी है।'

औचक निरीक्षण पर निकले थे एसएसपी नैथानी

औचक निरीक्षण पर निकले थे एसएसपी नैथानी

राजधानी में इन दिनों कानून व्यवस्था की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही हैं। इन्हीं सबको देखते हुए एसएसपी देर रात सभी थानों की स्थिति का जायजा लेने खुद ही निकल पड़े। इस दौरान कई चौकी इंचार्ज ड्यूटी से नदारद मिले। यह देख एसएसपी ने अलीगंज, महानगर और हसनगंज कोतवाली के प्रभारियों के साथ सभी निरीक्षकों, एसआई को कपूरथला चौराहे पर तलब कर लिया। सभी प्रभारियों से हाजिरी रजिस्टर दिखाने को कहा गया।

इसे भी पढ़ें- पहले बने भाई-बहन फिर प्रेमी-प्रेमिका, लव-सेक्‍स के बाद शुरू हुआ शादीशुदा दीदी का 'गंदा खेल', हुआ ये अंजाम

अलीगंज थाने से गायब थे कई पुलिसकर्मी

अलीगंज थाने से गायब थे कई पुलिसकर्मी

रजिस्टर चेक करने पर अलीगंज थाने के ज्यादातर पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले। सभी के खिलाफ गैरहाजिरी रपट अंकित की गई। इस बीच अलीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला को एसएसपी ने कड़ी फटकार लगाते हुए सावधान की मुद्रा में खड़े होने को कहा। अपने अधिकारियों को सूचित न करने और लापरवाही पर उन्हें तत्काल लाइनहाजिर कर दिया गया। एसएसपी ने उन्हें पैदल ही पुलिस लाइंस जाने का आदेश दिया और सीयूजी नंबर भी जमा करवा लिया गया। बताया जा रहा है कि आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान एसएसपी के बैचमेट रहे एक अफसर के परिचित से थाने के सिपाही राहुल तालियान ने 10 हजार रुपये की मांग की थी।

Comments
English summary
Lucknow SSP Kalanidhi Naithani Inspected the Aliganj Police Station, Punished SHO.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X