उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जहरीले सांपों से बात करते हैं 'सुपरिटेंडेंट साहब' ,जानवरों के लिए हैं 'भगवान'

Google Oneindia News

लखनऊ। जानवर बे-जुबान होते है वो इंसानों की तरह अपना दर्द और परेशानी किसी से भी बांट नहीं सकते हैं। उनके इस दर्द को समझते हुए एक शख्स है जो हमेशा उनकी सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। इस शख्स का नाम प्रदीप पात्रा है जो जानवरों के लिए भगवान से कम नहीं हैं। जहां एक तरफ लोग अपना संडे आराम फरमा कर बिताते हैं वहीं प्रदीप इस छुट्टी वाले दिन में अपने साथियों को लेकर मदद के लिए निकल जाते हैं।

 आरडीएसओ में ऑफिस सुपरिटेंडेंट है प्रदीप पात्रा

आरडीएसओ में ऑफिस सुपरिटेंडेंट है प्रदीप पात्रा

प्रदीप पात्रा आरडीएसओ में ऑफिस सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। वह अपने नौकरी और जिम्मेदारियों से वक्त निकालकर पशु और पक्षियों की देखभाल करते हैं। प्रदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर एम.आर. एस. पी. सेवा समिति बनाई है जो जानवरों के वेलफेयर के लिए काम करती है। वैसे तो प्रदीप ने ये सफर अकेले ही शुरू किया था पर धीरे-धीरे साथी आते गए और कारवां बनता गया। अभी लखनऊ में इनकी संस्था की तरफ से तीन कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था जहां नए सदस्यों को जानवरों और उनकी देखभाल संबंधित जानकारी दी गई।

मदद के लिए नंबर भी किया सार्वजनिक

मदद के लिए नंबर भी किया सार्वजनिक

प्रदीप बेजुबान और बेसहारा जानवरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है। शायद यही वजह है कि प्रदीप अपनी सैलरी का अधिकतम हिस्सा इन जानवरों की देखरेख में खर्च करते है। प्रदीप हर संडे को अपने दोस्तों को साथ लेकर सड़कों पर इस उम्मीद में निकल पड़ते है कि कही किसी जानवर को उनकी मदद की जरूरत तो नहीं। इसीलिए प्रदीप ने अपना नंबर भी सार्वजनिक कर दिया है जिससे कि इस बारे में उनको जानकारी मिलती रहे और वो मौके पर पहुंच सकें।

प्रदीप सांपों से बात करते हैं

प्रदीप सांपों से बात करते हैं

आप सांप को देखकर क्या करेंगे, डर कर भाग जाएंगे या फिर उस पर हमला कर देंगे। पर प्रदीप इन सांपों से बात करते हैं। बाकायदा वैसे ही जैसे हम और आप बात करते हैं। सांप को देखकर भी ऐसा लगता है जैसे वो इनकी बात सुन और समझ रहा है। धीरे-धीरे वो इनपर विश्वास जताने लगता है उसके बाद प्रदीप बड़ी सावधानी से सांप को पकड़ कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते हैं। इतना ही नही सड़कों पर वो जानवर ढोने वाली गाड़ियों में पशु की हालत का भी जायजा लेते रहते हैं। प्रदीप डॉक्टर नहीं हैं लेकिन फिर भी किसी भी घायल जानवर को देख उसकी मरहम पट्टी करने से गुरेज नहीं करते।

जहरीलें सांपों को बिना डर के पकड़ लेते हैं

जहरीलें सांपों को बिना डर के पकड़ लेते हैं

इतना ही नही पशुओं के लिए वे हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। अगर किसी के घर में सांप, अजगर या जहरीला जीव निकलता है तो उसकी मदद के लिए भी प्रदीप हमेशा तैयार रहते हैं। घर से निकलने वाले सांप और अन्य जहरीलें जीवों को भी बिना किसी किसी डर के पकड़ लेते है। प्रदीप का कहना है कि जब किसी के घर मे सांप या कोई अन्य जानवर आ जाता है तो लोग उसको अपने घर से बाहर निकलने के लिए उसपर अत्याचार करते है जिससे इन जानवरों को नुकसान पहुंचता है इसीलिए मैं इन जगहों पर पहुंचने की कोशिश करता हूं ताकि इनको सही सलामत निकाला जा सके।

<strong>ये भी पढे़ं- मुन्ना बजरंगी की कनपटी पर सटा कर मारी गई थीं 6 गोलियां, खुलकर बाहर आ गया था भेजा </strong>ये भी पढे़ं- मुन्ना बजरंगी की कनपटी पर सटा कर मारी गई थीं 6 गोलियां, खुलकर बाहर आ गया था भेजा

Comments
English summary
lucknow pradeep patra is like god for animals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X