उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ में रेड फिल्म की तरह पड़ा छापा, जानिए कहां कहां से निकला 100 किलो सोना

Google Oneindia News

लखनऊ। कुछ महीने पहले अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रेड रिलीज हुई थी। इसमें एक नेता के घर में इनकम टैक्स विभाग छापा डालता है। जिसमें इनकम टैक्स विभाग को अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी मिलती है। ये मामला लखनऊ का था और फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित बताई गई थी। एक बार फिर से कुछ वैसा ही हुआ है। इस बार भी मामला लखनऊ का ही है। यहां एक कारोबारी के घर से लगभग 10 करोड़ रुपये कैश तो वहीं 100 किलो सोना भी बरामद हुआ है जिसका इनकम टैक्स डिपार्टमेंड में अभी तक कोई दस्तावेज नहीं मिला है।

lucknow income tax raid on kanhaiya lal rastogi house got 100 kg gold and 10 crore rupees

लखनऊ में हवाला कारोबारी है रस्तोगी ब्रदर्स

लखनऊ में हवाला कारोबारी है रस्तोगी ब्रदर्स

उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने मंगलवार को लखनऊ के दो कारोबारी भाइयों के पास से 100 किलो से ज्यादा सोना और 10 करोड़ रुपये बरामद किए। सोने की कीमत 31 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इतना ही नहीं रस्तोगी परिवार के नाम 98 करोड़ की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। आयकर अधिकारियों ने 16 लाख रुपये छोड़कर बाकी रकम और पूरा सोना जब्त कर लिया है।

हिसाब नहीं दे सके इन पैसों का

हिसाब नहीं दे सके इन पैसों का

जानकारी के मुताबिक, कन्हैया लाल रस्तोगी और बेटे के घर से 8.08 करोड़ की नकदी एवं 87 किलो सोने के बिस्किट और दो किलो सोने के गहने बरामद हुए। जबकि संजय रस्तोगी के घर से 1.13 करोड़ रुपये एवं 11.64 किलो सोना बरामद हुआ। आयकर अधिकारियों की पूछताछ में दोनों कारोबारी भाई बरामद रकम व सोने का हिसाब नहीं दे सके, जिस पर दोनों भाइयों के पास खर्च के लिए आठ-आठ लाख रुपये छोड़कर बाकी रकम जब्त कर ली गई।

नोट गिनने की आई मशीन

नोट गिनने की आई मशीन

रेड फिल्म में छापे के दौरान इतना पैसा आ गया था कि उसे गिनने के लिए अतिरिक्त लोग बुलाए गए थे। कुछ वैसा ही यहां भी हुआ। सोने के अलावा नोटों की इतने पैकेट मिले कि उन्हें गिनने के लिए नोटों की मशीन मंगानी पड़ी थी। मंगलवार की दोपहर से रात करीब 11 बजे तक नोट गिने गए थे।

<strong>ये भी पढ़ें- जांच के नाम पर गर्ल्स स्कूल के टॉयलेट में घुस गया अधिकारी, चिल्लाकर बाहर भागी छात्राएं</strong>ये भी पढ़ें- जांच के नाम पर गर्ल्स स्कूल के टॉयलेट में घुस गया अधिकारी, चिल्लाकर बाहर भागी छात्राएं

Comments
English summary
lucknow income tax raid on kanhaiya all Rastogi house got 100 kg gold and 10 crore rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X