उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ के पास रहस्यमय बीमारी से 5 बच्चों की मौत, डॉक्टर भी हैरान

Google Oneindia News

लखनऊ। राजधानी लखनऊ से सटे नगराम के अमवा खरगी पुर गांव में नौ दिनों में रहस्यमय बीमारी से हुई लगभग आधा दर्जन मौतों ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पूरे गांव मे सन्नाटा और मातम के साथ साथ दहशत का माहौल है। बीमारी क्या है किस को कुछ नहीं पता फिलहाल डाक्टरों की एक टीम मौत की कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है लेकिन बीमारी को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं कर पाई है। जिन बच्चों की मौत हो चुकी है उनके पोस्टमॉर्टम के बाद विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का राज खुल सकेगा। पांच जून से 13 जून तक सिलसिलेवार हो रही मौतों से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है।

lucknow 5 children died due to unknown disease

गांव के रहने वाले मजदूर रामतीरथ का चार वर्षीय बेटा दीपांशु 12 जून की शाम करीब 7 बजे पड़ोस में खेल रहा था। अचानक तबीयत बिगड़ी और 30 मिनट में ही उसकी मौत हो गई। बीमारी क्या है ये तो किसी को नही पता, यहां तक जांच कर रहे डाक्टरों की टीम को भी बीमारी का सुराग अभी तक नहीं चल सका है जितने बच्चों की मौत हुई और जो बच्चे इस बीमारी की चपेट में आये उन सभी के मुंह व नाक से झाग निकला हुआ पाया गया था।

मौत के बाद दीपांशु के शव को परीक्षण हेतु पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। 13 जून की शाम गांव के ही मो. इस्लाम पत्नी शाइमा बानो की बाराबंकी से दवा लेकर लौट रहा था। गांव के पास रास्ते में ही उसकी तबीयत बिगड़ी और 30 मिनट में ही इस्लाम की मौत हो गई। इसके पहले गांव के ही उदयशंकर ने बताया कि पांच जून की शाम उनके बेटे सुजान बाबू (13) की भी इसी तरह से अचानक तबीयत बिगड़ी थी मुंह से झाग व उल्टी के साथ दस्त शुरू हो गई। जब तबीयत खराब हुई तो इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज ले गए थे, वहां से उसे ट्रॉमा सेंटर में भेजा गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई थी।

ठीक इसी तरह के लक्षणों में गांव के दिलीप शर्मा की दो बेटियों रेश्मा और सोनी की भी मौत हो चुकी है। दो माह की सोनी की मौत पांच जून को हुई थी, डेढ़ वर्ष की रेश्मा की मौत 12 जून को हुई। नौ दिनों में अचानक अजीबोगरीब तरीके से अब तक पांच रहस्यमयी मौतों के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित का शरीर अचानक गर्म होने लगता है। नाक, मुंह से झाग के साथ पलटी, पैरों में ऐंठन और दस्त शुरू हो जाते हैं और मौत हो जाती है और जब सरकार की तरफ से सुविधाओं के बारे में पूछा तो अपना दर्द आक्रोश भरे स्वर में बयां किया।

इनकी हुई मौत

1- सुजान बाबू (13)

2- सोनी उम्र दो माह

3 - दीपांशु 4 वर्ष

4 - इस्लाम 30 वर्ष

5- रेशमा डेढ़ वर्ष

English summary
lucknow 5 children died due to an unknown disease
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X