उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: सात घंटे तक गांव में रही तेंदुए की दहशत, आखिरकार हुआ पिंजड़े में कैद

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

बहराइच। यूपी के बहराइच में बुधवार की सुबह कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के गुलरा गांव में एक तेंदुआ आ पहुंचा। वहां घर के बाहर बैठे एक ग्रामीण पर हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीण को देखकर तेंदुआ सहम गया और भाग कर एक ग्रामीण के घर में घुस गया। सूचना पर पहुंची सुजौली पुलिस व वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसकी आक्रामकता देख आगे बढ़ने की किसी की हिम्मत नहीं हुई।

सात घंटे तक तेंदुए का आतंक

सात घंटे तक तेंदुए का आतंक

आखिरकार लखनऊ से रेस्क्यू टीम बुलाई गई। शाम करीब साढ़े चार बजे तेंदुए को बेहोश कर पिंजरे में कैद किया गया। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। तेंदुए ने सात घंटे तक अपनी दहाड़ से ग्रामीणों को दहशत में रखा।

जंगल से निकल गांव में घुसा तेंदुआ

जंगल से निकल गांव में घुसा तेंदुआ

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के गुलरा गांव में तेंदुआ जंगल से निकलकर आ पहुंचा। घर के बाहर बैठे अशोक पुत्र मनोहर पर हमला कर दिया। ग्रामीण की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण इकटठा हो गए और हांका लगाना शुरू किए। ग्रामीणों को एकत्रित देख तेंदुए ने जंगल की ओर भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणो से घिर चुका था। वह ग्रामीण राम सिंह के घर में जा घुसा।

मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स

मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स

ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाते हुए रामसिंह के घर को घेर लिया और दरवाजे पर तख्त व छप्पर को चारपाई से ढंककर उसे कैद कर दिया। इसकी सूचना सुजौली पुलिस को दी गयी। पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और बच्चों और महिलाओं को सुरक्षा के दृष्टिगत वहां से दूर हटवाया। घटना की सूचना बहराइच वन विभाग को दी गयी। जानकारी पाकर वनकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन तेंदुए को पकड़ने में परेशानी होते देख सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी।

बेहोश कर किया पिंजड़े में कैद

बेहोश कर किया पिंजड़े में कैद

तेंदुए को बेहोश कर पकड़ने के लिए तीन घंटे बाद ट्रेंकुलाइजर स्पेशलिस्ट प्रेमचंद्र पांडेय के नेतृत्व में डॉ दीपिका यादव मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को बेहोश करने के बाद पिंजड़े में कैद किया गया। इस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। डीएफओ ने बताया कि उसे ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर लिया गया है। ग्रामीणों को बचाव के टिप्स दिए गए है। वन विभाग की एक टीम गांव मे गश्त करेगी।

<strong>ये भी पढ़ें: बरेली: सड़क पर तड़पकर जान देने वाले मास्टर की मदद ना कर वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मी निलंबित</strong>ये भी पढ़ें: बरेली: सड़क पर तड़पकर जान देने वाले मास्टर की मदद ना कर वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मी निलंबित

English summary
Leopard terror for seven hours in Bahraich
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X