उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जनता दरबार में फटेहाल पहुंचा युवक, डीएम ने गले से लगाया, नए कपड़े दिलाए, खाना खिलाया

Google Oneindia News

लाखिमपुर। यूपी के लखीमपुर में इंसान‍ियत की म‍िसाल देखने को म‍िली है। दरअसल हुआ ये कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह जनता दरबार लगाकर जनता की परेशानियां सुन रहे थे, तभी एक लाचार आदमी फटे पुराने कपड़े पहनकर जनता दरबार में अपनी समस्या लेकर आया। डीएम से फरियादी ने कहा कि साहब हमारे सेठ ने 11 महीने से पगार नहीं दी है। बस इतना ही बोलते हुए डीएम का दिल उसके दर्द से भर गया और उसे सीने से लगा लिया। इसके बाद डीएम ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाला और अपने आवास ले गए। घर पर गरीब को नहलाकर उसके लिए नए कपड़े मंगवाए फिर भर पेट खाना खिलाया। इतना होने के बाद उसकी शिकायत सुनकर अधिकारियों को इस मामले में जांच के आदेश दे दिए।

lakhimpur district magistrate help miserable man came in janta darbar

डीएम ने बताया कि उन्होंने कुछ अलग नहीं किया बल्कि इंसानियत का धर्म निभाया है। पीड़ित की मदद के लिए डीएम ने एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरीब की पगार दिलाने में हर संभव मदद की जाएगी।

दरअसल, जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उसी वक्त लंबी दाढ़ी रखे पतला से एक आदमी कार्यालय में आया। कागज के एक टुकड़े पर लिखी समस्या को देता है और बोलता है, साहब हमें हमारे सेठ ने ग्यारह महीने से पगार नहीं दिया। यह देखकर डीएम ने उसके वैसे ही कपड़ों में सीने से लगा लिया फिर गाड़ी में बैठाकर उसे आवास ले आए। रास्ते में डीएम ने उससे पूछा कि उसने कब से भर पेट खाना और स्नान नहीं किया। पीड़ित ने बताया कि उसने डेढ़ महीने से नहीं नहाया और भरपेट खाना कब खाया था ये उसे ध्यान नहीं है। आवास पर पहुंचते ही उसे खाना खिलाकर बाजार से नए कपड़े मंगवाए और आश्वासन दिया कि उसकी वो हर संभव मदद करेंगे।

ये भी पढ़ें- बंदिशों के बीच यूपी की इस महिला ने बनाई मिसेज इंडिया 2018 के टॉप फाइव में जगह

Comments
English summary
lakhimpur district magistrate help miserable man came in janta darbar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X