उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कितनी भी भीड़ हो इस बार कुंभ में आसानी से चार्ज हो जाएगा आपका मोबाइल और लैपटॉप

Google Oneindia News

इलाहाबाद। अगले साल जनवरी में लगने वाले प्रयाग कुंभ मेले को सुविधाओं के लिहाज से बेहतरीन बनाने की तैयारी जारी है। देश विदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग की सुविधा और ऐप से लेकर वेबसाइट तक की व्यवस्था की जा रही है। इतना ही नहीं कुंभ में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए सभी 20 सेक्टरों में विशेष सुविधायुक्त पंडाल बनाए जाएंगे। प्रत्येक पंडालों में लगभग दो हजार श्रद्धालु ठहर सकेंगे।

kumbh mela mobile charging points will be installed wifi facility

कुंभ मेला के अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बार यहां आने वाले यात्रियों को मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट के साथ-साथ वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी। लोग मोबाइल डिस्चार्ज होने या इंटरनेट की समस्या से यहां नहीं जूझेंगे। पूरे मेला परिक्षेत्र में वाई-फाई हाट स्पाट होंगे और चारों तरफ मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट का जाल बिछाया जायेगा। फिलहाल प्रयागराज मेला प्रशासन वाई-फाई के साथ मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की संख्या को लेकर अभी अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है। मेलाधिकारी ने बताया कि वाई-फाई की सुविधा यात्रियों को बेहतर मिल सके, इसके लिए टेंडर जारी किया जायेगा। फिलहाल एयरटेल ने इस योजना के लिए हामी भरी है।

एप और वेबसाइट भी हो रही है तैयार
यातायात व्यवस्था और अन्य सुविधाओं के बारे में व्यापक जानकारी देने के लिए प्रयाग कुंभ पर एक ऐप लांच करने की तैयारी की जा रही है। ऐप के जरिए विदेशी सैलानी कुंभ मेला में आने के लिए फ्लाइट, रेल, सड़क मार्ग आदि की जानकारी ले सकेंगे। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। इसके अलावा, कुंभ मेला के लिए समर्पित एक वेबसाइट भी शुरू की जाएगी।

ठहरने के लिए यह होगी व्यवस्था
कुंभ में आने वाले यात्रियों के ठहरने के लिए सभी 20 सेक्टरों में विशेष सुविधायुक्त पंडाल बनाए जाएंगे। प्रत्येक पंडालों में लगभग दो हजार श्रद्धालु ठहर सकेंगे। ये पंडाल पीपीपी मॉडल पर बनाए जाएंगे। पंडालों में विशेष शौचालय के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या कराई जाएंगी। इसके अलावा कुंभ मेला क्षेत्र में पांच हजार क्षमता वाले चार कन्वेंशन हॉल बनाए जाएंगे।

Comments
English summary
kumbh mela mobile charging points will be installed wifi facility
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X