उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आखिर क्यों लाहौर से काशी आना पड़ा भोलेनाथ को, जानें वजह ?

Google Oneindia News

वाराणसी। सावन का पावन महीना- जिस महीने में देवों के देव महादेव की पूजा और प्रार्थना करने से मनुष्य की सभी मनोवांछित इच्छाएं पूरी होती हैं। ऐसे में शिव के अतिप्रिय काशी में भोलेनाथ को पाकिस्तान के लाहौर से काशी के गंगा घाट पर आना पड़ा है। इनकी पूजा पाकिस्तानी शिव के नाम से की जाती है। शिव के प्रिय महीने में आज हम आपको वाराणसी के शीतला घाट पर स्थित पाकिस्तानी महादेव मंदिर के बारे में बताएंगे। यही नहीं इसका सरकारी दस्तावेजों में भी नाम दर्ज है और इस मंदिर का नाम भी पाकिस्तानी मंदिर है। वीडीए के रिकॉर्ड मंदिर भवन संख्या 382 जो बनारस कोतवाली जोन में आता है। जब हमने इस मंदिर के बारे में जानने की कोशिश की तो पता चला कि आखिर क्यों भोलेनाथ को बंटवारे के वक्त लाहौर को छोड़ काशी आना पड़ा ?

know why bholenath came kashi from lahor

बंटवारे के दौरान जमुना दास और निहाल चंद भोलेनाथ को ले आए काशी
लाहौर के हीरा व्यापारी जमुना दास और निहाल चंद्र ने बंटवारे के बाद आते समय करोड़ों की प्रापर्टी वहां छोड़कर लाहौर स्थित घर में स्थापित शिवलिंग को विसर्जित करने काशी आए थे। राजघाट के पास नाव से विसर्जित करने के दौरान कुछ लोगों ने देख लिया था। लोगों के कहने पर घाट के सीढ़ियों के पास उस समय के तत्कालीन परिजनों के साथ मिलकर शिवलिंग को अनुष्ठान के बाद स्थापित करा दिया। बनारस के पियरी की रहने वाली गायत्री देवी ने बताया कि यह शिवलिंग बंटवारे के बाद पाकिस्तान के लाहौर से हमारे परदादा जमुना दास और दादा निहाल चंद लेकर आये थे। मंदिर का शिवलिंग पाकिस्तान के लाहौर से आया, इसलिए लोग इसे पाकिस्तानी महादेव कहने लगे।

तत्कालीन बूंदी स्टेट के राजा के आदेश पर शिवलिंग की हुई प्राण प्रतिष्ठा
राजमंदिर वार्ड के पार्षद अजित सिंह ने हमें बताया कि शीतला घाट पर बूंदी स्टेट के राजा गोपाल महराज रहा करते थे। रोज शाम को वो यहां से राजघाट तक टहलने जाते थे। एक दिन उन्होंने देखा कि दो लोग शिवलिंग को गंगा में विसर्जित करने जा रहे थे। राजन ने पहले उन दोनों को गंगा में शिवलिंग को विसर्जन करने से रोका और फिर कारण जाना। जब राजा गोपाल दास को इस बाद की जानकारी हुई की ये शिवलिंग पाकिस्तान ने दोनों हीरा व्यापारी साथ लेकर आये हैं तो उन्होंने इस शीतला घाट पर प्राण प्रतिष्ठित करने का आदेश दे दिया। आज वीडीए सहित सभी सरकारी दस्तावेजों में भी इस मंदिर को पाकिस्तानी महादेव मंदिर के नाम से ही जानते हैं।

केयर टेकर भी इस मंदिर के देख निहाल हो गए थे
मंदिर वर्तमान केयर टेकर अजय शर्मा बताया की मैंने सुना हैं कि दो लोग लाहौर के हीरा व्यवसायी जमुना दास और निहाल चंद थे। इन्हीं लोगो ने उस समय शीतला घाट पर इस शिवलिंग को स्थापित किया था। यही नहीं केयर टेकर अजय शर्मा ने मंदिर का देखभाल करता हूँ । पहली बार संगमरमर का सफ़ेद शिवलिंग देखा जिसमे त्रिनेत्र बना है।

<strong>ये भी पढ़ें- UP Board : इंटरमीडिएट का स्क्रूटनी रिजल्ट जारी, अंदर दिए लिंक से देखें </strong>ये भी पढ़ें- UP Board : इंटरमीडिएट का स्क्रूटनी रिजल्ट जारी, अंदर दिए लिंक से देखें

Comments
English summary
know why bholenath came kashi from lahor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X