उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जानें कौन हैं कासगंज के IPS रोहन प्रमोद बोत्रे, अमेरिका से स्टडी के बाद स्वदेश लौटकर चुनी खाकी वर्दी

जानें कौन हैं कासगंज के IPS रोहन प्रमोद बोत्रे, अमेरिका से स्टडी के बाद स्वदेश लौटकर चुनी खाकी वर्दी

Google Oneindia News

लखनऊ, 12 नवंबर: कासगंज के आईपीएस रोहन प्रमोद बोत्रे इस वक्त मीडिया ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। रोहन प्रमोद बोत्रे के सुर्खियों में आने की वजह है कुछ और नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनका बयान है। जिसमें उन्होंने नल का जिक्र किया है, वह जमीन से महज दो फीट की ऊंचाई पर है। एसपी रोहन बोत्रे की इस थ्योरी पर अब सवाल भी उठ रहे हैं।

जानें कौन हैं IPS रोहन प्रमोद बोत्रे

जानें कौन हैं IPS रोहन प्रमोद बोत्रे

आईपीएस रोहन प्रमोद बोत्रे 2016 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं और महाराष्ट्र के रहने वाले है। रोहन के माता-पिता प्रोफेसर हैं। रोहन प्रमोद बोत्रे ने पुणे यूनिवर्सिटी से बैचलर इन इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद वो अमेरिका चल गए और वहां पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से मास्टर्स ऑफ साइंस (एमएस) सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

अमेरिका में की पढ़ाई, स्वदेश लौटकर चुनी खाकी वर्दी

अमेरिका में की पढ़ाई, स्वदेश लौटकर चुनी खाकी वर्दी

सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद रोहन प्रमोद बोत्रे अमेरिका से वापस स्वदेश (भारत) लौटे और सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में रोहन प्रमोद बोत्रे ने कहा था, 'उस वक्त में 10वीं क्लास में था, मसूरी के आईएएस प्रशिक्षण अकादमी से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री देखने को मिली और मैं उस डॉक्यूमेंट्री से प्रेरित हुआ था।'

स्वदेश लौटकर शुरू की सिविल सर्विसेज की तैयारी

स्वदेश लौटकर शुरू की सिविल सर्विसेज की तैयारी

अमेरिका में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद रोहन प्रमोद बोत्रे वापस स्वदेश लौट आए। स्वदेश लौटकर रोहन ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी। अपने चौथे प्रयास में रोहन की सिविल सेवा में 187वां रैक मिला और उन्होंने खाकी वर्दी चुनी। कासगंज में पुलिस कप्तान बनने से पहले आगरा में एसपी सिटी के पद पर तैनात थे।

नल की थ्योरी के कारण आए सुर्खियों में

नल की थ्योरी के कारण आए सुर्खियों में

कासगंज जिले की सदर कोतवाली के लॉकअप में बंद अल्ताफ (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अल्ताफ पर एक लड़की को साथ भागने का आरोप लगाया गया था और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। हवालात में उसकी मौत हो गई, जिसके बाद एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे का बयान सामने आया जिसपर सवाल उठने लगे है।

क्या कहा था एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने

क्या कहा था एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने

दरअसल, एसपी ने दावा किया था कि उस व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन में टॉयलेट का उपयोग करने के लिए कहा लेकिन कुछ देर बाद जब वह नहीं लौटा तो पुलिसकर्मी टॉयलेट के अंदर गए। तो पुलिसकर्मियों को वह बाथरूम के अंदर पाइप से लटका मिला। पुलिस ने बताया कि अल्ताफ ने हुड वाली जैकेट पहनी हुई थी, जिसमें डोरी लगी हुई थी। पुलिस ने दावा किया कि उसने रस्सी से फंदा बनाया और पाइप से फांसी लगा ली, जो फर्श से दो फीट दूर था।

ये भी पढ़ें:- अमित शाह के UP दौरे पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले- जनता लखीमपुर की जीप में निकालेगी पराजय जुलूसये भी पढ़ें:- अमित शाह के UP दौरे पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले- जनता लखीमपुर की जीप में निकालेगी पराजय जुलूस

Comments
English summary
Know who is Kasganj IPS Rohan Pramod Botre, returned home to study in America and Choose khaki uniform
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X