उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रायबरेली सीट से सोनिया लड़ेंगी या प्रियंका ये लगभग हुआ साफ, जिले से आए ऐसे संकेत

Google Oneindia News

रायबरेली। क्या कांग्रेस अपनी पारंपरिक रायबरेली की सीट को एक नया गांधी चेहरा देने जा रही है? क्या सोनिया गाांधी सक्रिय राजनीति से किनारा कर रही हैं? क्या प्रियंका इस चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने जा रही हैं? ये वो प्रश्न हैं जो रह-रहकर पिछले एक साल में ना सिर्फ खड़े हुए हैं बल्कि उनका आकार भी बढ़ता जा रहा है। सोनिया गांधी की जगह प्रियंका रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं ऐसी खबरें पिछले एक साल से मीडिया में छाई हुई हैं। लेकिन क्या रायबरेली के नेताओें को ऐसे कुछ संकेत पार्टी हाईकमान की तरफ से दे दिए गए हैं या नहीं?

know the opinion of local congress leader wether sonia gandhi will contest Lok sabha election from raebareli or not

ऐसा माना जा रहा है कि सोनिया गांधी स्वास्थ्य वजहों के चलते सक्रिय राजनीतिक से किनारा कर सकती हैं। वे अपनी इस पांरपरिक सीट को प्रियंका गांधी को दे सकती हैं। इस बारे में केंद्रीय लीडरशीप ने कभी कुछ साफ साफ नहीं कहा लेकिन रायबरेली जिले की लीडरशिप ने साफ तौर पर कहा है कि सोनिया गांधी ही रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी। प्रियंका को लेकर पार्टी ने किसी भी तरह का संकेत नहीं दिया है।

पार्टी की लोकल लीडरशिप का कहना है कि जब पिछले बार सोनिया गांधी यहां पर आई हुई थीं। तब हम सब कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट रूप से उनसे कहा था कि उन्हें चुनाव के दौरान यहां आने की आवश्यकता नहीं है। वो बस चर्चा दाखिल करें। उनका पूरा चुनाव रायबरेली की जिला ईकाई लड़ेगी। सोनिया जी ने इस पर मौन सहमति भी जताई थी। हम ये मानकर चल रहे हैं कि सोनिया गांधी ही यहां से चुनाव लड़ने जा रही हैं।

हालांकि नेताओं का यह भी कहना है कि यदि आलाकमान प्रियंका को यहां से चुनाव लड़ाने का फैसला करता है। तब भी हम उनका पूरा सहयोग करेंगे। नेताओं का कहना है कि प्रियंका का रायबरेली से सीधा रिश्ता है। सोनिया जी के पूरे चुनाव को वही मैनेज करती हैं। तो उनके लिए कुछ भी नया नहीं होगा।

कांग्रेस के युवा नेता धर्मेंद्र यादव का कहना है कि प्रियंका यदि सक्रिय होती हैं तो पार्टी को बाकी सीटों पर भी लाभ मिलेगा। हम सोनिया जी के लिए चुनाव की तैयारी कर रहे हैं लेकिन यदि प्रियंका यहां चुनाव लड़ने का फैसला लेती हैं तो हम उसका स्वागत करेंगे। एक और नेता लालू सिंह ने कहा कि इस बार चुनाव प्रचार में राहुल के साथ सोनिया को भी उतरना चाहिए।

कांग्रेस के ही अन्य नेता यूसूफ जायस, दिनेश कुमार सिंह, अनोखे लाल का कहना है कि यह सीट परंपरागत तौर पर सोनिया गांधी की ही सीट है। लेकिन यदि प्रियंका यहां से चुनाव लड़ती हैं तो इससे पार्टी को फायदा ही होगा। लेकिन पूरे जिले के कार्यकर्ता सोनिया गांधी के लिए चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।

<strong>ये भी पढे़ं- ट्रामा सेंटर में घुसकर बीजेपी नेता को दी गई जान से मारने की धमकी, कुछ दिन पहले मारी गई थी गोली </strong>ये भी पढे़ं- ट्रामा सेंटर में घुसकर बीजेपी नेता को दी गई जान से मारने की धमकी, कुछ दिन पहले मारी गई थी गोली

Comments
English summary
know the opinion of local congress leader wether sonia gandhi will contest Lok sabha election from raebareli or not
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X