उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पथरी के ऑपरेशन के बाद भी पेट में हो रहा था तेज दर्द, पता चला- डॉक्टर निकाल ले गया किडनी

Google Oneindia News

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में एक व्यक्ति ने शहर के ही एक अस्पताल पर किडनी चोरी का आरोप लगाया है। किडनी चोरी की के इस गंभीर आरोप के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मरीज के मुताबिक वह पथरी की शिकायत से परेशान था और उसी का इलाज कराने एक निजी नर्सिंगहोम गया था, जिसका गलत फायदा उठाकर डॉक्टर ने मरीज की किडनी ही निकाल ली। पीड़ित की शिकायत पर मुरादाबाद स्वास्थ्य विभाग ने एक पैनल बना कर जांच शुरू कर दी है।

 भोजपुर क्षेत्र के गांव शकरपुर का रहने वाला है पीड़ित

भोजपुर क्षेत्र के गांव शकरपुर का रहने वाला है पीड़ित

मुरादाबाद चर्चित किडनी कांड के ग्यारह साल के बाद एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है। मुरादाबाद के सीएमओ ऑफिस के बाहर अपनी पीड़ा बयान करता यह व्यक्ति थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव शकरपुर का रहने वाला कृपाल सिंह हैं। कृपाल सिंह का आरोप है कि वर्ष 2016 में उसे पेट में पथरी की शिकायत हुई थी और परिजनों ने इलाज के लिए मुरादाबाद के रामपुर दोराहे स्थित फोटॉन हॉस्पिटल -ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। यहा पर डॉक्टर असद ने पथरी का ऑपरेशन करते हुए उसकी बाई किडनी भी निकाल ली। जिसका पता उसे छह महीने के बाद उस वक्त लगा जब उसकी कमजोरी बढ़ती गई।

अल्ट्रासाउंड में बाई किडनी गायब मिली

अल्ट्रासाउंड में बाई किडनी गायब मिली

वह इलाज कराने के लिए वापस फोटॉन हॉस्पिटल पहुंचा, और डॉक्टर असद से शिकायत की। वहां पर दोबारा किए गए अल्ट्रासाउंड में बाई किडनी गायब मिली, जिसके बाद डॉक्टर असद द्वारा पीड़ित कृपाल को धमकी देने का भी आरोप लगाया हैं। पीड़ित कृपाल सिंह ने मुरादाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी फोटॉन हॉस्पिटल की शिकायत की हैं और न्याय की गुहार लगाई है।

2007 में देश का चर्चित किडनी कांड मुरादाबाद में हुआ था

2007 में देश का चर्चित किडनी कांड मुरादाबाद में हुआ था

पिछले दो तीन दिनों से किडनी प्रकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग और शहर के नर्सिंग होम्स चलाने वाले डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ हैं, क्योकि वर्ष 2007 में देश का चर्चित किडनी कांड का खुलासा भी मुरादाबाद में ही हुआ था। अब फिर से कृपाल सिंह के आरोप ने लोगों को हिला कर रख दिया है। पीड़ित की शिकायत पर स्वाथ्य विभाग ने पूरी जांच के लिए चार डॉक्टर्स का पैनल बना कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि विभाग का कोई भी अफसर इस मामले को लेकर कैमरे पर बोलने को तैयार नही हैं लेकिन विभाग द्वारा जारी जांच लेटर ने सब कुछ बयान कर दिया है।

बनारस: ADM को पाकिस्तान से आया धमकी भरा फोन, कहा- इन सब से दूर ही रहोबनारस: ADM को पाकिस्तान से आया धमकी भरा फोन, कहा- इन सब से दूर ही रहो

Comments
English summary
kidney taken out by doctor during operation of stone
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X