उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने राम मंदिर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- राम मंदिर जल्द बनेगा

Google Oneindia News

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य ने शाहपुर क्षेत्र में पहुंचकर 600 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कस्बा शाहपुर के पैठ मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सभा में बीजेपी विधायक सांसद के साथ-साथ भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहें।

यूपी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने राम मंदिर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- राम मंदिर जल्द बनेगा

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य में मीडिया से बात करते हुए अयोध्या मंदिर पर कहा कि श्री राम मंदिर मामले में 29 अक्टूबर से न्यायालय में प्रतिदिन सुनवाई होगी। हर राम भक्त इस आशा में है कि सुनवाई जल्द ही पूरी होगी और जल्द ही फैसला आएगा। साथ ही राम मंदिर के निर्माण की भी बाधा हटेगी। डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि मैं एक बात और स्पष्ट कर दूं अयोध्या में राम जन्म भूमि पर राम लला का भव्य मंदिर ही बनेगा और अब वहां बाबर के नाम की कोई ईमारत या स्मारक नहीं रहने वाला।

वहीं डिप्टी सीएम ने मंच से बोलते हुए नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बताया और किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि बकाया गन्ने का भुगतान भी जल्द होगा। जल्द ही एथोनॉल प्लांट भी जनपद में स्थापित होंगे। वहीं सीमा पर दुश्मन को चेताते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अगर सीमा पर दुश्मन आंख दिखाएगा तो आंख निकाल ली जाएगी।

यूपी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने राम मंदिर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- राम मंदिर जल्द बनेगा

अपने भाषण में डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी को झूठ बोलने की मशीन बताया और कहा कि राहुल जी ने कुछ दिन पहले कहा था हम एक ऐसी मशीन लाएंगे जिसमे एक तरफ से आलू डालो तो दूसरी तरफ से सोना निकलेगा। अब इस समय उन्होंने कहा की हम एक ऐसी ऑटोमेटिक मशीन लाए हैं, जिसमें एक तरफ से रॉफेल डालो तो दूसरी तरफ से प्रधानमंत्री की कुर्सी निकलेगी लेकिन उसके अंदर से उनके जीजा जी निकल आए। आपको बता दें कि डिप्टी सीएम मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र स्थित तपोवन आश्रम में पहुंचे, जहां उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन में हिस्सा लिया।

ये भी पढे़ं:- यूपी: बर्खास्त सिपाही बिजेंद्र सिंह पर लगी रासुका, लखनऊ हत्याकांड मामले में प्रशासन का किया था विरोधये भी पढे़ं:- यूपी: बर्खास्त सिपाही बिजेंद्र सिंह पर लगी रासुका, लखनऊ हत्याकांड मामले में प्रशासन का किया था विरोध

Comments
English summary
keshav prashad maurya remarks on ram mandir and say we built temple muzaffarnagar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X