उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कासगंज: एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, आक्रोशित भीड़ पर पुलिस का लाठीचार्ज, फायरिंग

Google Oneindia News

कासगंज। उत्तर प्रदेश में सख्त कानून व्यवस्था के तमाम दावों के बावजूद अपराधियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात जिला कासगंज में एक ऐसा ही वीभत्स मामला सामने आया जहां कुछ बदमाशों ने एक घर में डाका डाल दिया। इतना ही नहीं डकैतों ने विरोध करने पर परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी जबकि तीन लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। मौत का खेल खेलने के बाद बदमाश घर से लाखों रुपये की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। बैखौफ बदमाशों के बवाल के बाद गुस्साए परिजनों ने परिवार के तीनों सदस्यों की लाशें सड़क पर रख कर जाम लगा दिया व जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। विरोध उग्र होता देख पुलिस को आंसू गैस के गोले और हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।

कासगंज के अवंती बाई नगर का मामला

कासगंज के अवंती बाई नगर का मामला

मिली जानकारी के मुताबिक मामला कासगंज जिले के घटना अवंती बाई नगर का है। जहां बीती रात घर में घुसे बदमाशों ने परिवार के तीन लोगों को चारपाई में बांधकर सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी। रेलवे स्टेशन के सामने अवंती बाई नगर में बदमाशों ने बीते गुरुवार की रात बलवंत सिंह के घर में धावा बोला। इस दौरान घर में चारपाई पर सो रही चंपा देवी पत्नी बलवंत सिंह माया देवी पत्नी राजकुमार एवं रामदास पुत्र किशनलाल को चारपाई पर ही रस्सियों से बांध दिया। इसके बाद तीनों पर ताबड़तोड़ सरिया से प्रहार किए गए। जिससे तीनों लोगों की मौत हो गई।

 तीन को उतारा मौत के घाट 3 की हालत गंभीर

तीन को उतारा मौत के घाट 3 की हालत गंभीर

इसके अलावा बदमाशों की मारपीट की आवाज सुन जागे राजकुमार के पुत्र अजय एवं पुत्री आरती वर राजकुमार को बदमाशों ने जमकर पीटा और अधमरा कर डाला। बदमाश मकान में रखी नकदी और जेवरात समेट कर भाग गए। घटना की जानकारी सुबह लोगों को ही तो उन्होंने गुस्से में रोड पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सुबह तीन लाशें देख कर लोग भड़क गए। गुस्साए लोगों ने शव के साथ रोड जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों ने शव को उठाने से रोक दिया।

मौके पर पहुंचे एसपी

मौके पर पहुंचे एसपी

हालात बिगड़ते देख डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को शांत करवाने की कोशिश की जा रही है। हजारों की संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उग्र भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग का सहारा लेना पड़ा। स्थिति नियंत्रण से बाहर होता देख मौके पर आईजी और डीआईजी भी पहुंचे गए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीड़ित परिवार के एक लोग को सरकारी नौकरी और परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है।

डीजीपी ने एसटीएफ को सौंपी जांच

डीजीपी ने एसटीएफ को सौंपी जांच

कासगंज में हुए ट्रिपल मर्डर का संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने मामले की जानकारी एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार से मांगी है और मामले के जल्द खुलासे के लिए एसटीएफ को जांच सौंपी गई है। एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये वारदात बावरिया गैंग के द्वारा अंजाम दी गई प्रतीत हो रही है।

<strong>ये भी पढ़ें- इलाहाबाद: वकील की बीच सड़क पर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, नाराज वकीलों ने फूंकी बस</strong>ये भी पढ़ें- इलाहाबाद: वकील की बीच सड़क पर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, नाराज वकीलों ने फूंकी बस

Comments
English summary
kasganj triple murder case angry mob block road police lathicharge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X