उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कासगंज हिंसा: चंदन के हत्यारोपी के घर पुलिस ने चस्पा किए कुर्की नोटिस

कासगंज हिंसा: चंदन के हत्यारोपी के घर पुलिस ने चस्पा किए कुर्की नोटिस

By Rizwan
Google Oneindia News

कासगंज। कासगंज हिंसा के दौरान मारे गए चंदन गुप्ता की हत्या के मुख्य आरोपी के घर पर मंगलवार को पुलिस ने कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए। कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को पुलिस आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया। चंदन की हत्या के मामले में 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें अभी तक 11 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। हत्यारोपियों में तीन सगे भाई नसीम,वसीम और सलीम भी नामजद हैं। इनमें सलीम मुख्य आरोपी है। सलीम के घर की कुर्की का नोटिस मंगलवार को चस्पा दिया गया है। हिंसा के मामले में दर्ज हुई छह अलग-अलग एफआईआर में 123 की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

 कासगंज में अभी भी हो रही आगजनी की घटनाएं

कासगंज में अभी भी हो रही आगजनी की घटनाएं

उत्तर प्रदेश का कासगंज इलाका हिंसा की आग में लगातार सुलग रहा है। गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता नाम के युवक की मौत के बाद भड़की हिंसा के बाद इलाके से रुक-रुककर हिंसा की खबरें आ रही हैं। सोमवार को दिनभर शांत माहौल रहने के बाद रात को कुछ उपद्रवियों ने इलाके के मालगोदाम रोड पर कपड़े की एक दुकान में आग लगा दी। आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस और सुरक्षा बलों की टुकड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही हैं। इस बीच कासगंज में रोकी गई इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है।

चंदन को शहीद का दर्जा देने की मांग

चंदन को शहीद का दर्जा देने की मांग

सोमवार को कासगंज हिंसा में मारे गये चंदन गुप्ता के घर पहुंचे जिलाधिकारी को उनके परिवार वालों के गुस्से का सामना करना पड़ा. जिलाधिकारी आर पी सिंह, मृतक चंदन गुप्ता के परिवार को मुआवजे की राशि देने गये थे लेकिन परिवार का कहना था कि उन्हें पैसे नहीं चंदन के लिए शहीद का दर्जा चाहिए। हालांकि जिलाधिकारी ने परिजनों से कहा कि ये उनके हाथ में नहीं है। भाजपा के एक विधायक ने भी चंदन को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।

गणतंत्र दिवस पर हुई थी कासगंज में हिंसा

गणतंत्र दिवस पर हुई थी कासगंज में हिंसा

कासंगज में हिंसा 26 जनवरी की सुबह हुई जब तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्ष आमने सामने आ गए थे। जिसके बाद पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग हुई। इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। हिंसा के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हिंसक झड़प कासगंज के थाना कोतवाली क्षेत्र के बलराम गेट के पास हुई थी। इसके बाद भी जिले में कई दफा आगजनी की घटनाएं चुकी हैं। पुलिस ने हालात काबू में बताए हैं।

कासगंज के बाद कन्नौज में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश, आगजनीकासगंज के बाद कन्नौज में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश, आगजनी

Comments
English summary
Kasganj Clashes Police paste Kurki notice on house of main accused in Chandan murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X