उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जिन सब्जियों को आप हरा व ताजा समझकर खा रहे हैं वो कितनी जहरीली हैं, ये वीडियो बताएगा

Google Oneindia News

कानपुर। अभी तक आपने खाद्य पदार्थो पर मिलावट की बात सुनी होगी लेकिन मिलावट खोरों ने अब हरी सब्जियों में भी जहर मिलाना शुरू कर दिया है। हम आपको दिखाने जा रहे है कि हरी सब्जियों में किस प्रकार जहर मिलाया जाता है और ये मिलावट खोर किस तरह लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

kanpur This video will tell the vegetables which you are eating as green and fresh, how poisonous they are

कानपुर देहात में खाद्य पदार्थो में मिलावट के बाद अब मिलावट खोर चंद पैसा कमाने के लालच मे हरी सब्जियों मे जहर घोल रहे हैं जिससे लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। तस्वीरों में देख सकते हैं कि ये लोग किस तरह से इन हरी सब्जियों को तैयार कर रहे हैं। पहले तो इन सब्जियों को गंदे पानी से धोते हैं और सब्जियां हरी दिखे इसके लिए हरे रंग का जहरीला केमिकल पानी भरे बर्तन में घोलकर इन सब्जियों को उस हरे रंग के पानी में डालते हैं और थोड़ी देर डालने के बाद वापस बाहर निकाल लेते हैं।

इन सब्जियों को दुकानों में सजा कर ऐसे रखते हैं कि ये सब्जियां देखने में हरी और सुंदर लगती हैं, लेकिन सब्जी खरीदने वालों को नहीं पता होता कि इनमें जहर मिलाकर बेंचा जा रहा है। लोग हरी सब्जियों को खरीदकर ले जाते हैं और शौक से खाते हैं। उन्हें क्या पता कि हरी सब्जियों के बदले उनको जहर दिया जा रहा है लेकिन ऐसी सब्जियां खाने के बाद उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ होता है।

लोगों की माने तो हरी सब्जी में मिलावट की वजह से बीमारियां फैल रही हैं लेकिन मजबूरी में इनको खरीदकर खा रहे हैं। ये गोरखधंधा जिम्मेदारों की लापरवाह कार्यशैली की वजह से मिलावटखोर बेखौफ होकर चला रहे है। ये दूषित सब्जियां बेचकर लोगों की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं।

वहीं सब्जी का कारोबार करने वालों की माने तो पानी की उचित व्यवस्था न हो पाने के कारण गंदे पानी से इनको धोना पड़ता है। साथ ही सब्जियों को हरा रखने के लिए हरे रंग का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं जनपद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जय गोयल की माने तो हरी केमिकल युक्त सब्जियां खाने से मनुष्य के शारीर पर गम्भीर समस्याए होती है पेट में कई तरह की बीमारियां पैदा हो जाती है।

<strong>Also Read- छात्रसंघ चुनाव में खूनी संघर्ष, NSUI प्रदेश अध्यक्ष व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर डंडे व सरियों से हमला</strong>Also Read- छात्रसंघ चुनाव में खूनी संघर्ष, NSUI प्रदेश अध्यक्ष व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर डंडे व सरियों से हमला

Comments
English summary
kanpur This video will tell the vegetables which you are eating as green and fresh, how poisonous they are
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X