उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शादी के बाद एक घंटे ही ससुराल में रुकी थीं एसपी सुरेंद्र की बीवी, कार मंगाकर लौट गईं थीं घर

Google Oneindia News

कानपुर। एसपी सुरेंद्र की मौत के बाद उनकी पत्नी रवीना के व्यवहार पर लगातार प्रश्न उठ रहे हैं। बात यह तक हो रही है कि शादी के बाद से ही उनका व्यवहार सुरेंद्र के परिवार के प्रति अजीब रहा है। शादी में जब वह विदा होकर आईं तब सिर्फ एक घंटे ससुराल में रहीं। उसके बाद उन्होंने कार मंगाई और अपने मायके चली गईं। मालूम हो कि रवीना और सुरेंद्र की शादी 9 अप्रैल 2017 को शादी डॉट कॉम के माध्यम से हुई थी।

रवीना भाई और मां से नहीं करने देती थी बात

रवीना भाई और मां से नहीं करने देती थी बात

एसपी सुरेंद्र के भाई नरेंद्र ने बताया कि रवीना सुरेंद्र को मुझसे और मां से बात करने भी नहीं देती थी। बताया कि शादी के दो महीने बाद ही उसने तलाक मांगना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र की पत्नी के संस्कार ठीक नहीं थे। रवीना चाहती थी कि सुरेंद्र अपने परिवार से अलग हो जाए। सुरेंद्र के अपने परिवारवालों से बातचीत करने पर रवीना सुरेंद्र से बहुत लड़ती थी। सुरेद्र रवीना के दबाव में आ चुका था जिस कारण उसने अपनी मां से पिछले तीन महीने से बात नहीं की थी। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र की पत्नी डॉ. रवीना ने ही मेरे भाई की जान ले ली।

विदाई के बाद मात्र घंटे भर रुकी ससुराल में

विदाई के बाद मात्र घंटे भर रुकी ससुराल में

नरेंद्र ने बताया कि रवीना शादी के बाद से ही अपने पति को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। अपनी शादी के बाद जब रवीना की विदाई हुई तो उसके बाद वो अपने लखनऊ स्थित ससुराल में सिर्फ एक घंटे ही रुकी रही। इसके बाद एक कार मंगा कर वो अपने गोमती नगर स्थित अपने पिता डॉ. रावेंद्र सिंह के घर चली गई थी। मां समेत सुरेद्र ने भी उसे रोकने की कोशिश की पर उसने किसी की एक ना सुनी। रवीना के ऐसे निकल जाने और रोकने पर ना रुकने पर परिवारवालों को लगा की रवीना को उसके परिवार की याद आ रही होगी। यही वजह होगी की रवीना अपने मां बाप से मिलने चली गई होगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं रवीना ना तो ससुराल में रुकी और न ही अपने पति सुरेंद्र को घर में रुकने देती थी। जब कभी सुरेंद्र रवीना से घर जाने की बात करते तो वो उनसे झगड़ा करने लगती थी।

अब दर्ज होगी FIR

अब दर्ज होगी FIR

नरेंद्र दास का आरोप है कि रवीना ने सुरेंद्र को पूरे परिवार से अलग कर दिया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाई की मौत पर एफआईआर लिखाएंगे और भाई की मौत के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाऊंगा। मेरा भाई बहुत सीधा और सरल था। पत्नी की वजह से उनसे जान दी है।

ये भी पढ़ें- यूपी: मंहगाई को लेकर अखिलेश यादव ने किया भारत बंद का आवाहन, अनोखे अंदाज में समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन

Comments
English summary
kanpur sp surendra wife libe only one hour in in laws home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X